वैसे तो काली मिर्च किचन की शान है लेकिन ये आपको धनवान भी बना सकती है.
काली मिर्च के टोटके से आपके जीवन में जबरदस्त फायदे देखने का मिल सकते हैं.
धन हानि से परेशान हैं तो 5 दाने काली मिर्च के लेकर अपने ऊपर 7 बार घुमाएं और चार किसी चौराहे पर फेक दे और एक आसमान की तरफ उछाल दे. इससे आपको लाभ मिलेगा.
अगर आपको आपके काम में सफलता नहीं मिल रही है तो घर से निकलते वक्त घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखकर उसपर पैर रखकर बाहर निकलने से आपको लाभ होगा
अमावस्या के रात में ऊं क्लीं मंत्र का जाप करके परिवार के सिर के ऊपर से उतार के घर के दक्षिण दिशा में फेक देने से लाभ मिलता है.
अगर कुंडली में शनि की साढ़े साती है तो काली मिर्च का सेवन सहायक होता है.
अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक है, तो काली मिर्च के 7-8 दाने लेकर घर के किसी कोने में एक दिपक के ऊपर रख के जला दें. बिगड़े काम बनने लगेंगे.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.