बिग बॉस 17 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस बार भी यूट्यूबर्स और स्टैडअप कॉमेडियन का जलवा देखने को मिलेगा.
बिग बॉस 17 की प्रीमियर नाइट को लेकर दर्शकोम का मिक्स्ड रिस्पॉन्स देखने को रहा है.
दिल दिमाग और दम के इस शो के आगाज में सेलिब्रेटीयों ने खूब तड़का लगाया.
बिग बॉस के 17 सीजन में सबसे तगड़ा एंट्री स्टैअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी का जलवा रहा.
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार दिखा तीन अलग अलग मकान दिखा.
मुनव्वर फारुखी ने शो के आगाज में अपने अंदाज से सारी लाइमलाइट लूट ली.
प्रीमियर नाइट देखने के बाद शो के लेकर दर्शकों के रिएक्शन भी सामने आ रहे है. सोशल मीडिया पर मुनव्वर को बिग बॉस सीजन 17 का स्टार बताया जा रहा है.