Bigg boss 17 सलमान ने क्यों दी मुनव्वर को वीकेंड पर चुप रहने की नसीहत

Oct 16, 2023

यूट्यूबर्स और स्टैडअप कॉमेडियन

बिग बॉस 17 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस बार भी यूट्यूबर्स और स्टैडअप कॉमेडियन का जलवा देखने को मिलेगा.

मिक्स्ड रिस्पॉन्स

बिग बॉस 17 की प्रीमियर नाइट को लेकर दर्शकोम का मिक्स्ड रिस्पॉन्स देखने को रहा है.

तड़का

दिल दिमाग और दम के इस शो के आगाज में सेलिब्रेटीयों ने खूब तड़का लगाया.

तगड़ा एंट्री

बिग बॉस के 17 सीजन में सबसे तगड़ा एंट्री स्टैअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी का जलवा रहा.

तीन अलग अलग

बिग बॉस के इतिहास में पहली बार दिखा तीन अलग अलग मकान दिखा.

लाइमलाइट

मुनव्वर फारुखी ने शो के आगाज में अपने अंदाज से सारी लाइमलाइट लूट ली.

सीजन 17 का स्टार

प्रीमियर नाइट देखने के बाद शो के लेकर दर्शकों के रिएक्शन भी सामने आ रहे है. सोशल मीडिया पर मुनव्वर को बिग बॉस सीजन 17 का स्टार बताया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story