आज से हिंदू नववर्ष 'विक्रम संवत 2081' प्रारंभ हो रहा है. इस दिन कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं.
ब्रह्म पुराण के अनुसार ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही किया.
हिंदू नववर्ष के प्रथम दिन देश के अलग-अलग राज्यों में कई पर्व जैसे कि गुड़ी पड़वा, उगादी व चैत्र नवरात्रि जैसे त्योहार मनाए जाते हैं.
नववर्ष के विशेष उपाय की बात करें तो हिंदू नववर्ष के प्रथम दिन आप अपने घर के मुख्य द्वार पर जरूर वंदनवार लगाएं.
हिंदू नववर्ष के प्रथम दिन अपने इष्ट देव या देवी की विधि पूर्वक आराधना करें. घर में सात्विक व खुशहाल माहौल बनाए रखें.
हिंदू नववर्ष के प्रथम दिन हाथ में गंध, अक्षत, पुष्प और जल लेकर नवसंवत की पूजा करें.
हिंदू नववर्ष के प्रथम दिन गणेशाम्बिका पूजन के बाद ब्रह्माजी का आवाहनादि षोडशोपचार पूजन करें, इस दौरान 'ॐ ब्रह्मणे नमः' मंत्र का जाप भी कर सकते हैं.
हिंदू नववर्ष के पहले दिन सूर्य की उपासना करना चाहिए इससे मान-सम्मान में वृद्धि और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.