हमनें अक्सर इतिहास में यह जरूर पढ़ा होगा कि मुगलों ने भारत और हिन्दुओं पर कई किस्म के जुल्म ढहाएं हैं, मगर क्या आप जानते हैं मुगलों ने हिन्दुओं के हित के लिए कई काम भी किएं हैं.
उत्तरप्रदेश के वृंदावन में गोविंद देव नाम से प्रसिद्ध श्रीकृष्ण का एक भव्य मंदिर मौजूद है.
श्रीकृष्ण के इस भव्य मंदिर का निर्माण खुद मुगल सेना के वजीर-ए-लश्कर मिर्जा राजा मान सिंह ने कराया था.
आज भी श्रीकृष्ण के इस भव्य मंदिर के दर्शन करने हर साल लाखों लोग यहां आते हैं.
वृंदावन में गोविंद देव मंदिर की मान्यता इतनी हैं कि कई विदेशी नागरिक भी इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं.
औरंगजेब के शासन काल में इस मंदिर को बहुत नुकसान हुआ था, मंदिर को मस्जिद तक बना दिया गया था.
आज इतने सालों बाद भी यह मंदिर अपनी चमकधमक से भक्तों का मन मोह लेता है.