कभी दवाई हुआ करता था लड्डू

Padma Shree Shubham
Sep 22, 2024

लड्डू का नाम

भारत में लड्डू खाना हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. भारत की पुरानी मिठाइयों में लड्डू का नाम जरूर आता है.

छोटी गेंद

‘लड्डू’ शब्द का मतलब छोटी गेंद होता है जो पुरानी भाषा से निकलकर आया है. (History Of Laddu In Hindi)

मोदक

रामायण से लेकर महाभारत में में लड्डुओं का जिक्र आता है. हालांकि उन्हें ‘मोदक’ के रूप में जिक्र आता रहा है.

चतुर चिकित्सक

लड्डू की कहानी अति रोचक है. ईसा पूर्व चौथी शताब्दी में इसे बनाया गया जब सुश्रुत नामक एक चतुर चिकित्सक ने इसे औषधि यानी दवाई के रूप में बनाया.

औषधि

उस समय गुड़, शहद, मूंगफली के साथ तिल जैसी कई औषधि संबंधी पदार्थों को मिलाकर, उसे कुचकर और फिर गोल गोलकर लड्डू बनाए जाते थे.

बेहतर महसूस कराने के लिए

बीमार लोगों को औषधि के रूप में बेहतर महसूस कराने के लिए लड्डू देते थे जैसे कि यह एक दवाई हो.

सौभाग्य

चोल राजवंश में सैनिक ऐसा मानते थे कि लड्डू उनके लिए सौभाग्य ले आते हैं, ऐसे में युद्ध लड़ने जाते तो साथ लड्डू लेकर जाते.

चीनी का इस्तेमाल

पहले तो गुड़ से लड्डू बनाए जाते थे पर बाद में चीनी का इस्तेमाल होने लगा और समय के साथ इसका रूप मिठाई के रूप में बदल गया.

पिन्नी लड्डू, नारियल का लड्डू

भारत के मशहूर लड्डू- बेसन के लड्डू, मोतीचूर लड्डू, तिल के लड्डू, पिन्नी लड्डू, नारियल का लड्डू

VIEW ALL

Read Next Story