वृंदावन में फूलों की होली खेलने की परंपरा है. यहां के बाकें बिहारी मंदिर में फूलों की होली खेली जाती है.
राजस्थान में कई ऐसी जगह हैं, जहां पर होली को बेहद खौफनाक तरीके से मनाया जाता है. जहां एक-दूसरे को पत्थर मारने के साथ अंगारों पर चलने का रिवाज है.
उत्तराखंड में एक ऐसी जगह है, जहां रंगों की जगह दूध-मक्खन से होली खेली जाती है. हालांकि ये फेस्टिवल होली पर नहीं बल्कि भाद्रपद महीने की संक्रांति को मनाया जाता है.
बनारस में भी होली खेलने की अनोखी परंपरा देखने को मिलती है. यहां नाथ संप्रदाय और अघोड़ी चिता की भस्म से होली खेलते हैं.
भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में लठमार होली खेलने की अनोखी परंपरा है. महिलाएं पुरुषों को लठ मारती हैं जबकि पुरुष ढाल से इसका बचाव करते नजर आते हैं.