विशेष महत्‍व

बृज की होली में नंदगांव की होली भी एक विशेष स्थान रखती है. बुधवार से नंदगांव में खेली जा रही है लठ्ठामार होली. राधारानी के गांव बरसाने से नंद गांव होली खेलने सखियां पहुंच गई हैं.

Zee Media Bureau
Mar 02, 2023

लठ्ठमार होली

कृष्ण के ग्वालों पर लाठियां बरसाई जाएंगी. नंदगांव के कृष्ण रूपी हुरियारों के साथ राधा रूपी गोपियों ने नंदगांव पहुंचकर लठ्ठमार होली खेली.

हजारों साल पुरानी परंपरा

होली खेलने की यह परम्परा हजारों बरसों से चली आ रही. पहले दिन राधा रानी के धाम बरसाने में होली होती है, दूसरे दिन राधा रानी की सखियां नंदगांव होली खेलने के लिए जाती हैं.

विदेश से भी आते हैं लोग

माना जाता है कि इस होली को देखने के लिए देवलोक से देवता भी किसी न किसी रूप में नंदगांव में उपस्थित होते हैं. नंदगांव की होली को देखने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु नंदगांव पहुंचकर इस होली का आनंद उठाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story