रंगों का त्योहार होली हर किसी को पसंद होता है. इस त्योहार को लेकर लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं. इस साल 25 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी.
रंगों से होली खेलने में जितना मजा आता है उनता ही मुश्किल होता है स्किन पर लगे रंगों को हटाना. रंगों में मौजूद केमिकल्स के कारण रंग स्किन पर चिपक जाता है, जिसे हटाना किसी टास्क की तरह हो जाता है.
होली खेलने में तो बड़ा मजा आता है लेकिन होली खेलने के बाद शुरू होती है असली जंग, जब रंग छुड़ाने की बारी आती है. कई बार लोगों को नहीं पता होता है कि शरीर पर लगे रंग को आसानी से कैसे छुड़ाया जाए.
रंग जब किसी की स्किन से नहीं उतरता है तो ऐसे में वे अपनी त्वचा को बहुत ज्यादा रगड़ देते हैं, जिससे ड्राइनेस और खुजली जैसी परेशानी होने लगती है.
आज हम आपको बताएंगे ऐसे आसान घरेलू उपाय जिन्हें अपनाकर आप होली के रंगों को आसानी से हटा सकते हैं.
स्किन से होली का रंग हटाने के लिए आप कोकोनट ऑयल यानी कि नारियल के तेल का सहारा ले सकते हैं. रंग लगी जगह नारियल के तेल से मसाज करें. जैसे-जैसे तेल स्किन में ऑब्जर्व होने लगेगा वैसे-वैसे स्किन पर जमा रंग बाहर निकलने लगेगा.
चेहरे से होली का पक्का रंग छुड़ाने के लिए आप बेसन और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको नींबू के रस की भी कुछ बूंदें मिलाकर इसे चेहरे पर लगाना है. इसे लगाने के 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. ऐसा करने से रंग अपने आप छूट जाएगा.
स्किन से रंग हटाने के लिए दही में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाकर इसे स्किन पर 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे भी होली का जिद्दी पक्का रंग छूटने में आसानी होगी.
होली का रंग को हटाने के लिए आपको खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकालना हैं. फिर उसमें थोड़ा गुलाब जल और सिरका मिक्स करके इसके पेस्ट को हाथों या कॉटन की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं. इसे लगाने के 10 से 15 मिनट के बाद चेहरा धो लेना है.
होली के पक्के रंग को स्किन ही नहीं बालों से भी हटाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको सीधे अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करनी है और फिर चेहरा धो लेना है.
यहां दी गई जानकारी जन सामान्य को जागरूक करने के लिए इंटरनेट से ली गई है. ZEE NEWS दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता. किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.