होलिका दहन में अर्पित करें ये खास चीजें, इन उपायों से पूरी होगी मन की मुराद

Sandeep Bhardwaj
Mar 23, 2024

Happy Holi 2024

होली से एक दिन पहले फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की रात होलिका दहन किया जाता है, 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा.

Happy Holi 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन में कुछ चीजों को अर्पित करने से मनवांछित फल मिलता है.

वैवाहिक जीवन के लिए

शादी होने में बाधा या वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आ रही है, तो होलिका दहन के दौरान उसकी परिक्रमा लगाएं और उसमें हवन सामग्री अर्पित करें.

बीमारी से मुक्ति

किसी बीमारी या शारीरिक कष्ट से मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन में कपूर और हरी इलायची डालें.

सुख समृद्धि

5 गेंहू की बाली बांध कर होलिका की अग्नि में अर्पित करें, ऐसा करने से इंसान के जीवन में सुख समृद्धि आती है.

आर्थिक उन्नति

एक सूखा नारियल लें और उसमे चीनी भरकर होलिका दहन में अर्पित कर दें. इस उपाय को करने से इंसान पर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.

उत्तम स्वास्थय

अच्छे स्वास्थ्य के लिए काले तिल के दाने अर्पित कर दें. इससे आप स्वस्थ बने रहेंगे.

व्यवसाय में लाभ

अगर आप अपने व्यापार या नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो होलिका की अग्नि में चन्दन की लकड़ी अर्पित करें.

मनचाही नौकरी

अगर आप किसी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो होलिका की अग्नि में पीली सरसों अर्पित करें.

नेगेटिव एनेर्जी

घर में आपको नकारत्मक ऊर्जा महंसूस हो तो होलिका की अग्नि में काली सरसों अर्पित करें.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी जन सामान्य को जागरूक करने के लिए इंटरनेट से ली गई है. ZEE NEWS दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता. किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story