होली पर भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, सुहाग से जुड़ी ये वस्तु तो बिलकुल नहीं

Zee News Desk
Mar 10, 2024

holi 2024

हर साल फाल्‍गुन मास की पूर्णिमा को होली का त्योहार मनाया जाता है. होली को धुलेंडी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन लोग रंग-बिरगे रंगों से होली खेलते हैं.

Things not to Donate on Holi

इस बार होली का त्योहार 8 मार्च को होलिका दहन है और अगले दिन रंगों की होली खेली जाएगी.

होली के दिन यदि आप ज्योतिष के कुछ नियमों का पालन करते हैं तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है.

ज्योतिष में बताया गया है कि हर चीज दान में नहीं दी जा सकती है. मान्यता है कि इस दिन आपको कुछ विशेष चीजों का दान करने से बचना चाहिए.

पैसों का दान

धार्मिक मान्यता के अनुसार होलिका दहन की रात में किसी को भी पैसे देने से घर की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें.

सुहाग की चीजें

होलिका दहन के दिन सुहागिन महिलाएं अपनी सुहाग की कोई भी चीज किसी को नहीं दे.

सरसों का तेल

होलिका दहन पूर्णिमा के दिन होता है और इस दिन तेल का दान नहीं करने की ही सलाह दी जाती है.

कांच और स्टील

होली के दिन लोहे-कांच का सामान या स्टील के बर्तनों का दान न करें. ऐसा किया तो आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है.

होली के कपड़े

रंग वाली होली के दिन भूलकर भी अपने पहने हुए कपड़े किसी को नहीं दें. अगर ऐसा आपने किया तो आपके घर की शांति और खुशहाली भी जा सकती है.

सफेद वस्तुएं

होलिका दहन के दिन सफ़ेद चीज का दान नहीं करने से शुक्र ग्रह नाराज हो सकते हैं. इसलिए सफ़ेद चीजों का दान करने से चंद्र दोष भी लग सकता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story