इस जगह दिखा रमज़ान का चांद, यूपी में इस दिन होगा पहला रोज़ा?

Sandeep Bhardwaj
Mar 10, 2024

Ramadan 2024

रमजान महीना खुद के अंदर झांकने और अपने अंदर की बुराईयों को मिटाने की प्रेरणा देता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रोजे का मतलब होता है कि खुदा की इबादत के लिए खुद को समर्पित कर देना। रमजान में मुस्लिम धर्म के लोगों से उम्मीद की जाती है.

Ramadan 2024

रमजान (Ramadan 2024) के महीने का हर मुसलमान को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है.

रमजान का चांद

यह पाक महीने अब गया है. सऊदी अरब में रविवार को रमजान का चांद दिख गया है.

सऊदी अरब

सऊदी अरब में कल पहला रोजा रखा जाएगा. साथ ही सऊदी के एक दिन बाद भारत में चांद दिखाई देता है

भारत

इसलिए भारत में 12 तारीख को रमजान का चांद नजर आएगा. इस हिसाब से उसके अगले दिन पहला रोजा रखा जाएगा.

इस्लामिक कैलेंडर

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान का महीना नौवां महीना होता है, जिसे सबसे पाक और खास माना जाता है.

ईंद उल फित्र

रमजान के पूरे महीने रोजे और तरावीह पढ़ने के बाद ईंद उल फित्र मनाई जाती है.

उपवास

इस पूरे महीने मुसलमान सुबह से लेकर शाम तक यानी सूर्योदय होने से लेकर सूर्यास्त तक उपवास (Fast) रखते हैं.

खुदा की रहमत

मुस्लिम मान्यताओं के अनुसार, रमजान के महीने में खुदा की रहमत बरसती हैं.

चांद का दिखना

इस पाक महीने के शुरू होने से पहले चांद का दिखना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

रमजान

रमजान महीना खुद के अंदर झांकने और अपने अंदर की बुराईयों को मिटाने की प्रेरणा देता है.

रोजे का मतलब

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रोजे का मतलब होता है कि खुदा की इबादत के लिए खुद को समर्पित कर देना.

VIEW ALL

Read Next Story