घर बेठें कैसे बनाएं होली के रंग ?

Mar 16, 2024

घर के बनें रंगों से होगी होली अब और भी आसान

हम होली पर रंगों को खरीदने के लिए इतना पैसा बर्बाद करते हैं. और उनमें भी कई प्रकार के केमिक्लस का प्रयोग किया जाता है. अगर हम आपको बोलें कि यह रंग आप घर ही बिना किसी केमिक्ल के आसानी से बना सकतें हैं. तो कितना अच्छा होगा.

शरीर, आँख -कान की अब नो टेंशन

होली आते ही सभी लोगो को उपने शरीर और सबसे ज्याहा आँखों की टेंशन होने लगती क्योकि होली के रंगो में इतनी भारी मात्रा केमिक्लस का प्रयोग जो किया जाता है.

खुशी-खुशी टेंशन फ्री मनेगी होली

अब टेंशन होगी गुल जब घर में ही बनेगें होली के इतने आसान तरीके से रंग

मिंटों में बनेगा लाल रंग

सबसे पहले तो लाल गुलाब की पखुड़ियों को सुखा लें और उसका पाउडर बना लें फिर उसमें पानी मिलकार लाल रंग तैयार कर लें, सुगन्ध के लिए आप लाल चंदन का थोड़ा पाउडर भी मिला सकते हैं.

कैसे बनेगा हरा रंग

इसके लिए बस आपको आपके घर की रसोइ में जाना है और वहां से धनिया , पुदिना , या पालक को सुखा कर उसको मिक्सी में पीस लेना है. और जब आप होली खेलने जाएं उसके पूर्व पाउडर को गुनगुने पानी में डालने से आपका हरा रंग तैयार हो जाएगा.

नारंगी रंग है और भी आसान

इसके लिए आपको पलाश के फूलों को भिगोना है. और उसका पाउडर बना कर थोड़े से आटे में अच्छी तरह मलना है. बस फिर जब आप होली खेलने जाएं उससे थोडी देर पहले गुनगुने पानी मं तैयार पाउडर को डाल दें.

नीला रंग मचाएगा धूम

गुड़हल अथवा अपराजिता के फूलों की पंखुड़ियां निकालकर उसे सुखा कर पाउडर बना लें और होली खेलने से पूर्व गुनगुने पानी में भिगो लें

सबसे आदर्श रंग पीला

पीले रंग के लिए हल्दी की जड़ को सुखा कर बारीख पीस ले और पानी में भिगो लें, आप चाहें तो हल्दी पाउडर को पानी में भी घोल सकते हैं

काले और सफेद का मिश्रण बनेगा स्लेटी

आंवले के टुकड़े करके उसे मिक्सी में पीस लें अब मक्के का आटा मिला लें. एक कपड़े से इसको छान लें और खेलने से पहले पानी में भिगों दें.

VIEW ALL

Read Next Story