आईपीएस संजुक्ता पराशर ने सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया 85 वीं रैंक हासिल की थी. संजुक्ता पराशर को आयरन लेडी ऑफ असम के नाम से भी जाना जाता है.
आईपीएस संजुक्ता पराशर ने दिल्ली में स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलेज से ग्रेजुएशन और पीजी जेएनयू से किया है. उन्होंने यूएस फॉरेन पॉलिसी में एमफिल और पीएचडी किया है.
आईपीएस नवजोत सिमी अपने काम के साथ ही अपने लुक्स को लेकर भी काफी मशहूर हैं.
नवजोत पंजाब की रहने वाली हैं. वह बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं.
आईपीएस नवजोत सिमी का चयन साल 2017 में हुआ था. उन्होंने यूपीएससी एग्जाम में 735वीं रैंक हासिल की थी.
आईपीएस सिमाला प्रसाद ने भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी किया है, वह कॉलेज टाइम में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं हैं.
आईपीएस सिमाला प्रसाद मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. सिमाला को नक्सली क्षेत्र में खास अंदाज के लिए जाना जाता है.
यूपी के गौतमबुद्ध नगर की महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह 2000 बैच की आईपीएस हैं. डकैतों के सफाए के लिए उन्होंने बु्ंदेलखंड डकैतों के गिरोहों के बीच मुखबिर सिस्टम को विकसित किया. इसके बाद वह उनका किला भेदने में सफल रहीं.
आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की, इसके बाद उन्होंने समाजशास्त्र से एमए किया. इसके बाद उन्होंने साल 2000 में वह टॉपर स्थान हासिल कर आईपीएस अफसर बनीं.