कंघी करने के दौरान बालों का टूटना देख नौजवानों की रातों की नींद खराब हो जाती है.
अगर आपके भी बाल कम उम्र में आपका साथ छोड़ रहे हैं, तो आप कुछ घरेलू उपाय करके इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
बालों में तेल लगाने को अक्सर ही बेहद जरूरी माना जाता है. हेयर ऑयल ना सिर्फ बालों को मजबूत बनाने में बल्कि स्कैल्प को भरपूर पोषण देने में भी मदद करते हैं.
आज हम आपको ऐसे तेल के मिश्रण के बारे में बता रहे हैं, जिसको बनाकर लगाने से आपके बालों को ग्रोथ तेजी से होने लगेगी.
तेल को बनाने के लिए आपको 4 कप नारियल का तेल या सरसों का तेल लेना है. इसमें आपको करी पत्ता, आधा आंवला, गुड़हल के फूल और एक चौथाई कप मेथी के दाने लेने हैं.
सभी चीजों को मिलकर तब तक पकाएं, जब तक इसका रंग भूरा न हो जाए. अच्छे से पकने के बाद करीब 24 घंटे तेल को उठा कर रख दें.
इसके बाद इस तेल को छानकर शीशी में रख लें आपका हेयर फॉल कंट्रोल करने वाला तेल रेडी है.
सिर धोने से करीब डेढ़ घंटे पहले इस तेल से अच्छे से मालिश कर लें. इसके बाद अपने बालों को शैंपू से धोकर साफ़ कर लें.
इस तेल से हफ्ते में 2 से 3 बार मालिश करनी है. आपको कुछ ही दिनों में बालों के हेयर फॉल से निजात मिल सकती है और आपके बालों की तेजी से ग्रोथ होने लगेगी.
दी गईं जानकारियां सामान्य है, किसी भी उपाय को अपनी जिम्मेदारी पर अपनाएं. किसी भी कंक्लूजम पर पहुंचने से पहले अपने एक्सपर्ट या अपने डॉक्टर से सलाह लें.