बालों में पड़ गए हैं जूं, इन आसान तरीकों से पाएं निजात

Zee News Desk
Sep 17, 2023

सिर में जूं

बालों में जूं होने के कारण तमाम लोग परेशान रहते हैं. ये सिर्फ आपको खुजली और संक्रमण से परेशान करती है, बल्कि कई बार यह आपके लिए शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है.

क्या होते हैं जूं?

जूं एक प्रकार की परजीवी है जो इंसान का खून पीकर जीवित रहती है. यह बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों में देखा जाता है.

तेजी से फैलते हैं

अगर किसी इंसान के बालों में जूं है, तो वो दूसरे इंसान के सिर तक भी तेजी से फ़ैल जाती है. वहीं जूं एक रात में ही अपने अंडों को पैदा करती है.

लक्षण

जूं इंसान का खून चूसकर जीवित रहती है. जब जूं खून चूसती है, तो उसकी लार गिरती है. लार गिरने से सिर पर एलर्जी होती और इसी वजह से सिर पर खुलजी होती है.

उपाय

कुछ घरेलू नुस्खों से आप अपने जुएं को दूर कर सकते हैं.

नीम

नीम में एंटी बैक्टीरियल की भरपूर मात्रा पाई जाती है. थोड़ी सी नीम की पत्तियों को उबालकर इसका पेस्ट बना लें. इसे अपने बालों पर लगाएं और 2 घंटे के लिए छोड़ दें.

एप्पल विनेगर

एप्पल विनेगर को नारियल के तेल में अच्छे से मिला लें और इसके बाद अपने सिर पर लगा लें. इन दोनों को मिलकर लगाने से जूं को आराम से मारा जा सकता है.

जैतून का तेल

जैतून का तेल सिर में लगाने से भी जुओं को मारा जा सकता है. इस तेल से जूं का दम घुटने लगता है. रात को जैतून का तेल लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर धो लें.

प्याज का रस

प्याज के रस को अपने सिर में अच्छे से लगा लें और कम से कम तीन घंटें के लिए छोड़ दें. इसके बाद बारीक कंघी से जुओं को अपने सिर से निकालें और बालों को शैंपू से धो लें

VIEW ALL

Read Next Story