जानें कौन है रायबरेली की नई डीएम, सीएम योगी के शहर को चमकाने का मिला इनाम

Zee News Desk
Sep 18, 2023

कहां जन्‍म हुआ

हर्षिता माथुर मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं. उनका जन्‍म 18 सितंबर 1988 को हुआ था.

तैयारी की

शुरुआती शिक्षा के बाद हर्षिता माथुर ने सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला किया.

यूपीएससी क्रैक

इसके बाद हर्षिता ने साल 2013 में यूपीएससी क्रैक किया और उन्‍होंने यूपी कैडर चुना.

मुरादाबाद पहली पोस्‍टिंग

साल 2015 में ट्रेनिंग के बाद हर्षिता माथुर ने मुरादाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया.

मेरठ तबादला

करीब 9 महीने तक मुरादाबाद में काम करने के बाद 2016 को उन्हें मेरठ भेज दिया गया.

सीडीओ

2 मई 2017 को हर्षिता माथुर को मेरठ से बस्ती का सीडीओ बना दिया गया.

गोरखपुर बुलाया

यहां अच्‍छा काम करने पर सीएम योगी ने उन्‍हें अपने गृह जनपद गोरखपुर बुला लिया.

2013 बैच के अफसर

हर्षिता माथुर के पति अनुज सिंह भी 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं.

ऐसे हुई मुलाकात

बिहार के रहने वाले अनुज से हर्षिता की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी.

शादी

साल 2017 में परिवार की सहमति से दोनों ने शादी कर ली.

VIEW ALL

Read Next Story