शादी के बाद हनीमून ट्रिप में न करें ये गलतियां, जिंदगी भर पछताएंगे

Pooja Singh
Nov 17, 2024

हनीमून ट्रिप

शादी के बाद हनीमून पर जाना कई कपल्स के लिए एक सपना होता है. इसलिए कई कपल्स वैवाहिक जीवन की अच्छी शुरुआत के लिए हनीमून ट्रिप पर निकल जाते हैं.

ट्रिप बर्बाद

शादी के बाद हनीमून ट्रिप में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. कभी भी भूलकर भी उन गलतियों को नहीं करना चाहिए, जिससे ट्रिप बर्बाद हो जाए.

तुरंत प्लान न बनाएं

शादी के बाद कई दिनों तक रस्मों का सिलसिला चलता रहता है. जिससे कपल काफी थक जाते हैं. ऐसे में शादी के तुरंत बाद हनीमून पर जाने की योजना नहीं बनानी चाहिए.

होटल में न बिताएं समय

होटल में ज्यादा समय न बिताएं. हनीमून ट्रिप में अपने पार्टनर के साथ नई जगहों पर घूमने जाएं. इससे आप एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान पाएंगे.

सोशल मीडिया

हनीमून पर अपने साथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं और उस जगह का आनंद लें. पूरा समय फोटो खींचने और सोशल मीडिया पर अपडेट करने में न बिताएं.

पैकिंग में रखें ध्यान

जल्दबाजी में पैकिंग करने के चक्कर में लोग अक्सर जरूरी चीजों को रखना भूल जाते हैं. इसलिए हनीमून पर जाने से पहले एक लिस्ट तैयार कर सभी चीजों को पैक कर लें.

मौसम के हिसाब से पैकिंग

हनीमून पर जाने से पहले उस जगह का मौसम चेक किए बिना ही पैकिंग न करें. ट्रिप से पहले उस जगह का मौसम जरूर चेक करें और उसी हिसाब से अपनी पैकिंग करें.

ट्रिप का बजट

हनीमून को बेहतरीन बनाने के लिए अपनी पूरी सेविंग्स खर्च कर देना समझदारी नहीं है. हनीमून पर भी लिमिट में खर्च करें और पहले से एक बजट सेट कर लें. सभी एक्टिविटीज में खर्च होने वाले पैसों की भी लिस्ट बना लें.

हेल्थ गाइडलाइंस

हनीमून के लिए ऐसी जगह जाने का क्रेज होता है. जहां ज्यादा बर्फबारी होती है, लेकिन हेल्थ गाइडलाइंस का पालन करना भी जरूरी है. वहां जाने से पहले हेल्थ चेकअप जरूर करवाएं. ताकि तबियत खराब न हो.

एक्टिविटीज प्लान

कपल अपने हनीमून को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं. ऐसे में वो ज्यादा एडवेंचर एक्टिविटीज करने लगते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. अपने हनीमून की सभी चीजों में बैलेंस बनाकर चले और हर एक पल का मजा लें.

VIEW ALL

Read Next Story