यूपी के इन दो शहरों को मिलेगी सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन, बुलेट रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ेगी

Amitesh Pandey
Nov 17, 2024

Vande Bharat Train in UP

यूपी को दो और सेमी बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

कंपन भी नहीं

खास बात यह है कि इन ट्रेनों के गुजरने से रेलवे की पटरियों पर कंपन भी नहीं होगा.

राहत

साथ ही ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को झटके भी कम लगेंगे. रेलवे जल्‍द ही ट्रेन संचालन को लेकर जानकारी दे सकता है.

रेल पटरियां

अभी देश में सबसे तेज ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड़ से चलती है. वह भी दिल्‍ली से आगरा रूट पर.

अभी स्‍पीड

वहीं, अन्‍य जगहों पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से ट्रेन दौड़ती है.

सेमी बुलेट ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन की स्‍पीड भी 130 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसे सेमी बुलेट ट्रेन भी कहते हैं.

वंदे भारत

अब सेमी बुलेट ट्रेन कही जाने वाली वंदे भारत को दो जगहों पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से दौड़ाने की योजना है.

झांसी रेल मंडल

जानकारी के मुताबिक, उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झांसी मंडल में पटरियों में सुधार किया जा रहा है. रेलवे यहां ट्रैक पर थिक वेब स्विच लगाने की तैयारी कर रहा है.

पटरियों पर काम शुरू

इसके बाद इन पटरियों पर वंदे भारत ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से दौड सकेगी.

स्‍पीड बढ़ाने पर जोर

झांसी मंडल में ट्रेनों की स्‍पीड बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है.

काम में तेजी

इसके लिए ट्रैक थिक वेब स्विच पॉइंट मशीन लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

सेमी बुलेट ट्रेन

रेलवे के मुताबिक, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी और कानपुर सेक्‍शन तथा वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी और धौलपुर सेक्‍शन पर पटरियों पर थिक वेब स्विच लगाने का काम तेजी से चल रहा है.

काम शुरू

इसके बाद रेलवे दिल्‍ली से आगरा के बीच थिक वेब स्विच लगाने का काम शुरू करेगा.

160 किमी. की स्‍पीड

इसके लगने के बाद इन रूटों पर वंदे भारत ट्रेन की स्‍पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी.

लूप लाइन

इससे लूप लाइन में भी ट्रेनों की गति 30 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे हो सकेगी.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story