आप भी यह सोचते होंगे कि 1947 यानी आजादी से पहले भारत और इसके गांव कैसे दिखते होंगे?
इसकी तस्वीरें देखना का मन करता होगा.
AI ने ऐसी ही कुछ शानदार तस्वीरें बनाई हैं.
जिसमें आजादी से पहले का भारत और इसके गांव की खूबसूरत तस्वीरें बनाई हैं.
AI की नजर से देखिए आजादी से पहले के भारत की तस्वीर.
गांव को AI ने कुछ इस अंदाज में दिखाया है.
जिसका नजारा वाकई देखने लायक है.
AI द्वारा बनाई गई ये फोटो आपको भी खूब पसंद आएंगी.