बच्चा होने के बाद क्यों बिगड़ते हैं पति-पत्नी के रिश्ते, ये सात बातें गांठ बांध लें तो सलामत रहेगी जोड़ी

Rahul Mishra
Jul 03, 2024

रिलेशन

बच्चे के बाद एक पति पत्नी के रिलेशन में बहुत से बदलाव आते है जो कभी-कभी खटास की वजह बनते है

प्लानिंग

अक्सर ऐसा होता है कि प्लानिंग के बावजूद चीजें वैसे चल नहीं पाती हैं, जैसा कि पति और पत्नी ने सोचा होता है.

लाइफ में बदलाव

बच्चे के जन्म लेने के बाद लाइफ में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के बदलाव आते हैं.

रिश्ते में खटास

कभी-कभी पति और पत्नी में झगड़े इस कदर बढ़ जाते हैं कि रिश्ते में खटास भी आ जाती है.

बच्चे की केयर

महिलाओं का पूरा ध्यान बच्चे की केयर में रहता है और देखा गया है कि वह रोमांस को बिल्कुल नकार देती हैं.

लाइफ पार्टनर

बच्चे को खिलाना, सुलाना और उसका नहाना कई ऐसे काम होते हैं, जिसमें लाइफ पार्टनर बिजी रहता है और इस कारण रिश्ते में इर्रिटेशन भी आ जाती है.

नींद खराब

छोटे बच्चों के सोने का कोई समय नहीं होता. कई बार बच्चे रात में सोते-सोते भी उठ जाते हैं और इस कारण कपल की नींद भी खराब होती है.

दूसरे पर गुस्सा

नींद पूरी न होने की वजह से वे चिड़चिड़े हो जाते और उन्हें स्ट्रैस भी रहने लगता है. कभी-कभी पति-पत्नी एक-दूसरे पर गुस्सा भी करने लगते हैं.

रिश्ते में दूरियां

समय की कमी होने पर भी रिश्ते में दूरियां आ जाती हैं. ऐसे में पार्टनर्स को एक-दूसरे के लिए किस भी तरह से समय निकालना चाहिए.

जिम्मेदारी

अक्सर महिलाएं वर्किंग होने के कारण बच्चों की पूरी जिम्मेदारी लेने में सक्षम नहीं होतीं और ऐसे में पति-पत्नी में झगड़े शुरू होने लगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story