बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर का ऐलान हो चुका है. एल्विश यादव (Elvish Yadav) बिग बॉस ओटीटी -2 (BB OTT 2) सीजन की ट्रॉफी घर लेकर जा रहे हैं.
एल्विश यादव को उनके फैंस ने भी काफी सपोर्ट किया है. शुरू से ही वो काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे.
एल्विश अपने साथ बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर की ट्रॉफी ही नहीं बल्कि साथ में 25 लाख रूपए भी लेकर लौटे हैं. एल्विश वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर बिग बॉस के घफ्र में आए थे.
एल्विश ने शुरुआत से ही हर में सिस्टम बना रखा था. पुनीत सुपरस्टार के जाने के बाद एल्विश ने ही बिग बॉस का पलड़ा भारी किया था.
सलमान खान ने बिग बॉस में अभद्र भाषा बोलने पर एल्विश की जमकर क्लास लगाई थी. सलमान ने एल्विश से पूछा कि वो पने फैंस की फौज पर इतना घमंड क्यों करते हैं
एल्विश को फटकार लगाते हुए सलमान ने कहा था कि क्या उनके फैंस उन्हें फॉलो करने के पैसे देते हैं? इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर वो अपनी कीमत 500 रुपए भी रखेंगे तब देखते हैं कि आपके कितने फैंस होंगे
एल्विश यादव एक प्रसिद्ध यूटूबर है, जो शोर्ट फिल्म बनाते हैं. आपको बता दें कि एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल है
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल है, , जिसमें एक एल्विश यादव व्लॉगस और दूसरा एल्विश यादव के नाम से है
बिग बॉस विनर के करीब 4.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स है. आपको बता दें कि यूट्यूब के कारण ही ElvishYadav को लोकप्रियता मिली है.
काफी इंतजार के बाद एल्विश ने बिग बॉस में जीत हासिल कर अपने फैंस को खुश होने का तोहफा दिया है