Bigg Boss OTT 2 Winner

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर का ऐलान हो चुका है. एल्विश यादव (Elvish Yadav) बिग बॉस ओटीटी -2 (BB OTT 2) सीजन की ट्रॉफी घर लेकर जा रहे हैं.

Zee News Desk
Aug 15, 2023

फैंस का सपोर्ट

एल्विश यादव को उनके फैंस ने भी काफी सपोर्ट किया है. शुरू से ही वो काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे.

प्राइस मनी

एल्विश अपने साथ बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर की ट्रॉफी ही नहीं बल्कि साथ में 25 लाख रूपए भी लेकर लौटे हैं. एल्विश वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर बिग बॉस के घफ्र में आए थे.

सिस्टम

एल्विश ने शुरुआत से ही हर में सिस्टम बना रखा था. पुनीत सुपरस्टार के जाने के बाद एल्विश ने ही बिग बॉस का पलड़ा भारी किया था.

सलमान ने लगाई थी डांट

सलमान खान ने बिग बॉस में अभद्र भाषा बोलने पर एल्विश की जमकर क्लास लगाई थी. सलमान ने एल्विश से पूछा कि वो पने फैंस की फौज पर इतना घमंड क्यों करते हैं

फॉलो करने के देते हैं पैसे

एल्विश को फटकार लगाते हुए सलमान ने कहा था कि क्या उनके फैंस उन्हें फॉलो करने के पैसे देते हैं? इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर वो अपनी कीमत 500 रुपए भी रखेंगे तब देखते हैं कि आपके कितने फैंस होंगे

प्रसिद्ध यूटूबर

एल्विश यादव एक प्रसिद्ध यूटूबर है, जो शोर्ट फिल्म बनाते हैं. आपको बता दें कि एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल है

दो यूट्यूब चैनल

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल है, , जिसमें एक एल्विश यादव व्लॉगस और दूसरा एल्विश यादव के नाम से है

मिलियनस सब्सक्राइबर्स

बिग बॉस विनर के करीब 4.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स है. आपको बता दें कि यूट्यूब के कारण ही ElvishYadav को लोकप्रियता मिली है.

जीत गए एल्विश

काफी इंतजार के बाद एल्विश ने बिग बॉस में जीत हासिल कर अपने फैंस को खुश होने का तोहफा दिया है

VIEW ALL

Read Next Story