कैरीमिनाटी (Carry Minati)

इस लिस्ट में कैरीमिनाटी (@carryminati) ने सबको पीछे छोड़ दिया है जिनका असली नाम अजेय नागर है इनका का जन्म 12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. कैरीमिनाटी अपनी रोस्टींग वीडियो के लिए 2018 में खूब सुर्खियों में आए थे. कैरी के यूट्यूब पर 40 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.

Zee News Desk
Aug 15, 2023

मिस्टर इंडियन हैकर (Mr. Indian Hacker)

मिस्टर इंडियन हैकर नाम से मशहूर हुए यूट्यूबर का असली नाम दिलराज सिंह रावत (@dilraj_singh_rawat) है. जो कि अपनी साइंस एक्सपेरिमेंटल वीडियो के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. उनके यूट्यूब पर 32.2 मिलयन सब्सक्राइबर्स हैं.

राउंड टू हेल (Round2hell)

राउंड टू हेल (round2hell) एक भारतीय यूट्यूब चैनल है. जिनके तीन सदस्य है नाज़िम अहमद, वसीम अहमद, जयान सैफी. तीनों कॉमेडी वीडियो के लिए मशहूर हैं.आज इन तीनों के यूट्यूब चैनल Round2hell पर 30.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं.

आशीष चंचलनी (Ashish Chanchlani)

आशीष चंचलनी एक प्रशिद्ध वाइन्स वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर हैं. इनका का जन्म 7 दिसम्बर 1993 में उल्लाशनगर महाराष्ट्र में हुआ था. आशीष मूवीज को लेकर बचपन से ही काफी पैशनेट रहे हैं. उनके चैनल (@ashishchanchlani) पर 29.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं.

बीबी की वाइन्स (BB ki Vines)

बीबी की वाइन्स (@bhuvan.bam22) यूट्यूब चैनल चलाते है भुवन बाम जिन्हें आज कौन नहीं जनता. भुवन की उम्र मात्र 29 साल है उन्होंने शुरुआत में छोटी-छोटी कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू की थीं. भुवन की मेहनत से आज उनके यूट्यूब पर 26.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं .

अमित भड़ाना (Amit Bhadana)

अमित भड़ाना भी यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो से देश भर में जाने जाते हैं. अमित का जन्म 7 सितंबर 1994 को दिल्ली में हुआ था. अमित (@theamitbhadana) के यूट्यूब पर 24.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

टेक्निकल गुरीजी (Technical Guruji)

गौरव चौधरी उर्फ टेक्निकल गुरूजी (@technicalguruji) हैं जो ज्यादातर अपने यूट्यूब वाले नाम से ही जाने जाते हैं. गौरव एक इंडियन टेक यूट्यूबर है जो नए नए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस की अनबॉक्सिंग वीडियो बनाते है. गौरव के चैनल पर 23.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

एल्विश यादव (Elvish Yadav)

एल्विश यादव 14 अगस्त को बिग बॉस OTT सीजन 2 फिनाले के विजेता बने है और इसी के साथ एल्विश (@elvish_yadav) एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. एल्विश 24 साल के है और हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं. आज उनके चैनल पर 13 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

ध्रुव राठी (Dhruv Rathee)

ध्रुव राठी एक भारतीय यूट्यूबर हैं. ध्रुव सामाजिक, राजनीतिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर अपने यूट्यूब वीडियो के लिए जाने जाते हैं. ध्रुव राठी (@dhruvrathee) के यूट्यूब चैनल पर 12.2 मिलियन लोग जुड़े हैं.

फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast)

फ्लाइंग बीस्ट के नाम से प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल गौरव तनेजा (@taneja.gaurav) का है. गौरव यूट्यूबर से पहले एक भारतीय पायलट, फिटनेस कोच भी रह चुके हैं. गौरव फिटनेस, गेमिंग और अपनी डेली लाइफ के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं. इनके यूट्यूब पर 8.31 मिलियन सब्सक्राइबर्स अब तक जुड चुके हैं

VIEW ALL

Read Next Story