यूपी ही नहीं देशभर में 22 शहरों-कस्बों का नाम है बरेली

Rahul Mishra
Aug 24, 2024

कुल शहर

पूरे भारत में कुल मिलाकर 22 शहर और कस्बों का नाम बरेली है.

सबसे ज्यादा कहां

सबसे ज्यादा बरेली नाम के शहर और कस्बे यूपी में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में हैं.

बाकी कहां-कहां

मध्य प्रदेश के अलावा बरेली नाम के शहर यूपी, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में हैं.

एमपी में कितने

आप सबको जानकर आश्चर्य होगा कि मध्यप्रदेश में कुल मिलाकर 15 नाम शहर और कस्बों का नाम बरेली है.

30 हजार

15 में से एक रायसेन जिले में बरेली नाम की एक नगर पंचायत है. जिसकी जनगणना के अनुसार 30 हजार की आबादी है.

यूपी में कितने

बरेली, रायबरेली को मिलाकर उत्तर प्रदेश में कुल शहर ऐसे हैं जिनका नाम बरेली है.

बांस बरेली क्या है

यूपी में बरेली जिले को ही बांस बरेली का नाम से जाना जाता है. इसके पीछे का कारण यहां तराई के जंगलों में बांस की अधिकता होना है.

छत्तीसगढ़ में तीन

यूपी और मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में भी तीन बरेली हैं. ये बीलासपुर, रायपुर और कोरबा जिले में हैं.

हिमाचल प्रदेश में एक

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मौजूद बरेली एक हिमालयी शहर है.

VIEW ALL

Read Next Story