पूरे भारत में कुल मिलाकर 22 शहर और कस्बों का नाम बरेली है.
सबसे ज्यादा बरेली नाम के शहर और कस्बे यूपी में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में हैं.
मध्य प्रदेश के अलावा बरेली नाम के शहर यूपी, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में हैं.
आप सबको जानकर आश्चर्य होगा कि मध्यप्रदेश में कुल मिलाकर 15 नाम शहर और कस्बों का नाम बरेली है.
15 में से एक रायसेन जिले में बरेली नाम की एक नगर पंचायत है. जिसकी जनगणना के अनुसार 30 हजार की आबादी है.
बरेली, रायबरेली को मिलाकर उत्तर प्रदेश में कुल शहर ऐसे हैं जिनका नाम बरेली है.
यूपी में बरेली जिले को ही बांस बरेली का नाम से जाना जाता है. इसके पीछे का कारण यहां तराई के जंगलों में बांस की अधिकता होना है.
यूपी और मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में भी तीन बरेली हैं. ये बीलासपुर, रायपुर और कोरबा जिले में हैं.
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मौजूद बरेली एक हिमालयी शहर है.