महाकुंभ के पहले प्रयागराज के छह रेलवे स्टेशनों को मिलेगा तोहफा, NCR में होंगे शामिल

Pradeep Kumar Raghav
Aug 24, 2024

प्रयागराज में 3 जोनल के 6 रेलवे स्टेशन

प्रयागराज शहर में तीन जोनल रेलवे के छह स्टेशन हैं: प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम, फाफामऊ (उत्तर रेलवे के अधीन) और प्रयागराज रामबाग, दारागंज, झूंसी (पूर्वोत्तर रेलवे के अधीन).

NCR में विलय होंगे 6 रेलवे स्टेशन!

इन छह रेलवे स्टेशनों का विलय उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में करने की योजना है, और इस दिशा में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

रेलवे बोर्ड में पहुंचा मामला

रेलवे बोर्ड में इस विलय का मामला पहुंच चुका है, और इस वित्तीय वर्ष में ही यह स्टेशन NCR का हिस्सा बन सकते हैं.

माघ मेले के लिए विशेष इंतजाम

माघ मेला और कुंभ मेले के दौरान इन तीनों जोनल रेलवे के द्वारा यात्री सुविधाओं के लिए तमाम इंतजाम किए जाते हैं.

क्या है मौजूदा हालात

मौजूदा स्थिति में उत्तर रेलवे के अफसर दिल्ली और लखनऊ से, जबकि पूर्वोत्तर रेलवे के अफसर गोरखपुर और वाराणसी से प्रयागराज आते हैं.

NCR में विलय से क्या फायदा

अगर ये स्टेशन NCR में शामिल हो जाते हैं, तो बाहर से अफसरों को बुलाने की आवश्यकता नहीं रहेगी और स्थानीय स्तर पर बेहतर मॉनिटरिंग हो सकेगी.

महाकुंभ के लिए बेहतर इंतजाम

महाकुंभ के मद्देनजर उत्तर रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है, और NCR के अधीन होने पर इसकी बेहतर मॉनिटरिंग की जा सकती थी.

NCR तीन जोनल का रेलवे नोडल

इस बार NCR को तीनों जोनल रेलवे का नोडल बनाया गया है, लेकिन NER और NR के स्टेशनों पर कार्य की गति धीमी है.

जल्द मिल सकती खुशखबरी

NCR में प्रयागराज के 6 स्टेशनों के विलय संबंधी मामले पर रेलवे बोर्ड द्वारा जल्द निर्णय लेने की उम्मीद है.

DISCLAIMER

लेख में दी गई तस्वीरें काल्पनिक हैं ZEE UP/UK इनके हूबहू होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story