दुनिया के 10 देशों में है आगरा, अमेरिका में तीन 3 और पाकिस्तान 2 दो जगह बसा है ये शहर

Sumit Tiwari
May 07, 2024

ताज नगरी

ताज नगरी वैसे तो पूरी दुनिया में मशहूर है, दूर-दूर से लोग ताजमहल के दीदार के लिए यहां पहुंचते है.

पहला अमेरिका

अमेरिका में आगरा नाम की 3 जगहें हैं. ये तीनों जगह अमेरिका के अलग-अलग शहरों में फैली हुई है.

दूसरा पुर्तगाल

यहां पर आगरा नाम से तीन जगह फेमस है. अमेरिका की तरह यहां भी ये तीनों जगह अलग- अलग क्षेत्रों में फैली हुई है.

पाकिस्तान में आगरा

पाकिस्तान में आगरा नाम की 3 जगहें हैं, जिसमे से एक पंजाब में और दूसरा उत्तर-पश्चिमी सीमा पर और तीसरा संघ जनजातीय क्षेत्र के पास मौजूद है.

भारत में

भारत में आगरा नाम की 2 जगहें हैं, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश में और दूसरी मध्य प्रदेश में मौजूद है.

ग्रीस में

ग्रीस में भी आगरा नाम की 2 जगहें हैं, जिनमें से एक Pella और Lesvos में मौजूद है .

स्पेन में

स्पेन में आगरा नाम की 2 जगहें हैं. पहली गैलिसिया आगरा और दूसरी कॉम्युनिडाड वेलेंसियाना नामक जगह पर मौजूद है.

सूडान में

सूडान में आगरा नाम की एक जगह है. जो Darfur नामक जगह पर मौजूद है.

इटली में

इटली में इटली में भी आगरा नाम की एक जगह है. जो लोम्बार्डिया (Lombardia)नामक जगह पर मौजूद है.

स्विटजरलैंड

स्विटजरलैंड में आगरा नाम की एक जगह है. जो टिसिनो (Ticino) नाम की जगह पर है.

बांग्लादेश

बांग्लादेश में आगरा नाम की एक जगह है, जो राजशाही (Rajshahi) नाम की जगह पर मौजूद है.

VIEW ALL

Read Next Story