ताज नगरी वैसे तो पूरी दुनिया में मशहूर है, दूर-दूर से लोग ताजमहल के दीदार के लिए यहां पहुंचते है.
अमेरिका में आगरा नाम की 3 जगहें हैं. ये तीनों जगह अमेरिका के अलग-अलग शहरों में फैली हुई है.
यहां पर आगरा नाम से तीन जगह फेमस है. अमेरिका की तरह यहां भी ये तीनों जगह अलग- अलग क्षेत्रों में फैली हुई है.
पाकिस्तान में आगरा नाम की 3 जगहें हैं, जिसमे से एक पंजाब में और दूसरा उत्तर-पश्चिमी सीमा पर और तीसरा संघ जनजातीय क्षेत्र के पास मौजूद है.
भारत में आगरा नाम की 2 जगहें हैं, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश में और दूसरी मध्य प्रदेश में मौजूद है.
ग्रीस में भी आगरा नाम की 2 जगहें हैं, जिनमें से एक Pella और Lesvos में मौजूद है .
स्पेन में आगरा नाम की 2 जगहें हैं. पहली गैलिसिया आगरा और दूसरी कॉम्युनिडाड वेलेंसियाना नामक जगह पर मौजूद है.
सूडान में आगरा नाम की एक जगह है. जो Darfur नामक जगह पर मौजूद है.
इटली में इटली में भी आगरा नाम की एक जगह है. जो लोम्बार्डिया (Lombardia)नामक जगह पर मौजूद है.
स्विटजरलैंड में आगरा नाम की एक जगह है. जो टिसिनो (Ticino) नाम की जगह पर है.
बांग्लादेश में आगरा नाम की एक जगह है, जो राजशाही (Rajshahi) नाम की जगह पर मौजूद है.