दुर्योधन और भानुमति के दो जुड़वां बच्चे थे, बेटे का नाम लक्ष्मण कुमार और बेटी लक्ष्मणा थी.
दुर्योधन और भानुमति की पुत्री लक्ष्मणा बला की खूबसूरत थी.
लक्ष्मणा से कौरव और पांडव दोनों ही बहुत प्रेम करते थे.
दुर्योधन ने अपनी बेटी लक्ष्मणा का स्वयंवर रखा, जिसमें बड़े-बड़े राजा और राजकुमार आए लेकिन लक्ष्मणा का उसके स्वयंवर से ही अपहरण हो गया.
लक्ष्मणा का अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र सांब ने किया था.
लक्ष्मणा के अपहरण पर भानुमति ने अट्टाहास लगाया और दुर्योधन को अपने अपहरण की याद दिलाई.
सांब लक्ष्मणा को लेकर ज्यादा दूर तक नहीं भाग पाया. उसे पकड़कर हस्तिनापुर के कारागार में डाल दिया गया.
हालांकि, बाद में दोनों परिवारों में संधि हो गई. जिसके बाद सांब और लक्ष्मणा का विवाह करा दिया गया.
सभी तस्वीरें AI से बनवाई गई हैं. दुर्योधन, भानुमति, लक्ष्मणा और सांब के विषय में सभी जानकारियां लोककथाओं और लोकोक्तियों पर आधारित हैं