कृष्ण के बेटे ने क्यों किया था दुर्योधन की बेटी का अपहरण?

Pooja Singh
May 08, 2024

दुर्योधन के दो बच्चे

दुर्योधन और भानुमति के दो जुड़वां बच्चे थे, बेटे का नाम लक्ष्मण कुमार और बेटी लक्ष्मणा थी.

बेहद खूबसूरत थी बेटी

दुर्योधन और भानुमति की पुत्री लक्ष्मणा बला की खूबसूरत थी.

सबकी लाडली थी लक्ष्मणा

लक्ष्मणा से कौरव और पांडव दोनों ही बहुत प्रेम करते थे.

लक्ष्मणा का अपहरण

दुर्योधन ने अपनी बेटी लक्ष्मणा का स्वयंवर रखा, जिसमें बड़े-बड़े राजा और राजकुमार आए लेकिन लक्ष्मणा का उसके स्वयंवर से ही अपहरण हो गया.

किसने किया था अपहरण?

लक्ष्मणा का अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र सांब ने किया था.

भानुमति ने दिलाई याद

लक्ष्मणा के अपहरण पर भानुमति ने अट्टाहास लगाया और दुर्योधन को अपने अपहरण की याद दिलाई.

सांब को किया कैद

सांब लक्ष्मणा को लेकर ज्यादा दूर तक नहीं भाग पाया. उसे पकड़कर हस्तिनापुर के कारागार में डाल दिया गया.

सांब और लक्ष्मणा का विवाह

हालांकि, बाद में दोनों परिवारों में संधि हो गई. जिसके बाद सांब और लक्ष्मणा का विवाह करा दिया गया.

Disclaimer

सभी तस्वीरें AI से बनवाई गई हैं. दुर्योधन, भानुमति, लक्ष्मणा और सांब के विषय में सभी जानकारियां लोककथाओं और लोकोक्तियों पर आधारित हैं

VIEW ALL

Read Next Story