यूपी से चलती हैं कितनी वंदेभारत, दिसंबर तक 3 और चलाने की तैयारी

Shailjakant Mishra
Aug 30, 2024

वंदे भारत ट्रेन

देश के कई राज्यों में वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें सुविधाओं के साथ कम समय में यात्रा का विकल्प मिलता है.

यूपी में कितनी वंदे भारत

उत्तर प्रदेश में भी 3 वंदेभारत ट्रेन चल रही हैं. जबकि जल्द ही कई और ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है.

वाराणसी-नई दिल्ली (22435)

पहली वंदे भारत ट्रेन 18 फरवरी 2019 को लॉन्च की गई जो वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलती है.

टाइमिंग

यह ट्रेन वाराणसी से 3 बजे छूटती है और रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचती है.

गोरखपुर-प्रयागराज (22549)

गोरखपुर से प्रयागराज के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही है.

टाइमिंग

वंदे भारत सुबह 6.05 पर प्रस्थान करती है और दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर प्रयागराज पहुंचती है.

वाराणसी-नई दिल्ली (22415)

वाराणसी से नई दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत चल रही है.

टाइमिंग

वाराणसी से यह वंदे भारत सुबह 6 बजे रवाना होती है और दोपहर 2.05 बजे पहुंचेगी.

अयोध्या कैंट-आनंदबिहार (22425)

रामनगरी अयोध्या से आनंद बिहार के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.

टाइमिंग

यह ट्रेन अयोध्या से दोपहर 3.20 पर छूटती है और 23.40 पर आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचती है.

कई ट्रेनें प्रस्तावित

इसके अलावा कई और वंदे भारत ट्रेन हैं, जो जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी.

लिस्ट में ये नाम

इनमें मेरठ-लखनऊ वंदे भारत, भोपाल से लखनऊ वंदे भारत, कानपुर से लखनऊ वंदे भारत शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story