देश के कई राज्यों में वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें सुविधाओं के साथ कम समय में यात्रा का विकल्प मिलता है.
उत्तर प्रदेश में भी 3 वंदेभारत ट्रेन चल रही हैं. जबकि जल्द ही कई और ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है.
पहली वंदे भारत ट्रेन 18 फरवरी 2019 को लॉन्च की गई जो वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलती है.
यह ट्रेन वाराणसी से 3 बजे छूटती है और रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचती है.
गोरखपुर से प्रयागराज के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही है.
वंदे भारत सुबह 6.05 पर प्रस्थान करती है और दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर प्रयागराज पहुंचती है.
वाराणसी से नई दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत चल रही है.
वाराणसी से यह वंदे भारत सुबह 6 बजे रवाना होती है और दोपहर 2.05 बजे पहुंचेगी.
रामनगरी अयोध्या से आनंद बिहार के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
यह ट्रेन अयोध्या से दोपहर 3.20 पर छूटती है और 23.40 पर आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचती है.
इसके अलावा कई और वंदे भारत ट्रेन हैं, जो जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी.
इनमें मेरठ-लखनऊ वंदे भारत, भोपाल से लखनऊ वंदे भारत, कानपुर से लखनऊ वंदे भारत शामिल है.