टीचर्स व्हिस्की के नाम के पीछे भी है मजेदार कहानी, यूं ही नहीं जुबां पर किया राज

Zee News Desk
Nov 01, 2023

आज के समय में आपको शराब पीने के शौक़ीन आराम से मिल जाएंगे

लाइफस्टाइल

बेहतर लाइफस्टाइल को शो करने के लिए आज के नौजवान और अमीर लोग अंग्रेजी शराब पीने को अपनी शहंशाही मानते हैं.

टीचर्स व्हिस्की की जगह

इसी को देखते हुए टीचर्स व्हिस्की ने अपनी जगह बना रखी है. सबसे ज्यादा बिकने वाली शराबों में टीचर्स हाईलैंड क्रीम व्हिस्की है.

कैसे पड़ा नाम?

लेकिन क्या इस शराब को पीने वाले लोग जानते हैं कि इसका नाम कैसे टीचर्स हाईलैंड क्रीम व्हिस्की पड़ा है. आइए बताते हैं इसके पीछे की कहानी

टीचर्स हाईलैंड क्रीम व्हिस्की

टीचर्स हाईलैंड क्रीम व्हिस्की भारत में लॉन्च होने वाली पहली अन्तर्राष्ट्रीय स्कॉच है. भारत के 50वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीचर्स 50- एक 12 साल पुरानी व्हिस्की को खासतौर पर ब्लेंड करके लॉन्च किया गया था.

व्हिस्की

टीचर्स हाईलैंड क्रीम व्हिस्की की कहानी आज से करीब 176 साल पुरानी है. साल 1830 में विलियम टीचर ने लाइसेंस लिया और एक ग्रोसर शॉप में व्हिस्की बेचना शुरू किया

लाइसेंस

1836 में  विलियम ने बॉटल्ड व्हिस्की बेचने का लाइसेंस लिया. ग्लासगो में बढ़ती आबादी के चलते देखते ही देखते विलियम टीचर ने करीब 20 ड्राम शॉप खोली.

स्पिरिट्स एक्ट

1860 में स्पिरिट्स एक्ट पास होने के बाद विलियम ने पीट माल्ट के साथ व्हिस्की तैयार की और इस व्हिस्की का नाम टीचर्स दिया.

VIEW ALL

Read Next Story