दिवाली का त्यौहार हम सभी के लिए खुशी का दिन होता है जिसमें एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हम अपनी खुशी का इजहार करते हैं.
कई बार पैसों की तंगी के कारण हमारे कई अरमान दिवाली पर अधूरे रह जाते हैं.
हमेशा सुखी रहने के लिए दिवाली की रात अगर हम एक खास तरह से दीपक जलाएं तो हमें जीवन में कभी पैसों की तंगी नहीं होगी.
दिवाली की शाम दीप प्रचलन करने से पहले दीपक रखने की जगह पर हमें थोड़े से चावल रख देने हैं.
वहीं एक और दीपक जलाकर हमें उसके नीचे कुछ काले तिल रखने होंगे.
यदि हम ये दो दीपक दिवाली की शाम जलाएं तो इनसे हमारे जीवन में कभी दरिद्रता नहीं आएगी.
दिवाली की शाम इस तरह हम अपने जीवन को हमेशा के लिए खुशनुमा बना सकते हैं.