चादर पर लगे गंदे दाग कैसे हटाएं?
कमरे में सबसे जरुरी होता है, बेड. अगर उसपर बिछी चादर गंदी हो जाए तो वो अच्छी नहीं लगती है.
ऐसे में दाग को हटाने के लिए आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे चादर साफ करें.
अगर बच्चा बेड पर यूरिन कर देता है तो ऐसे में चादर पीली पड़ जाती है. यूरिन के दान हटाने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल कर सकती हैं.
ज्यादातर लोगों के घरों में चादर पर चाय गिर जाती है. ऐसे में चाय के दाग को हटाने के लिए दाग वाली जगह पर डिश वॉशिंग लिक्विड डालें.
बच्चे ड्राइंग करते हैं तो चादर पर कई बार इसके दाग भी लग जाते हैं. ऐसे में आप चादर पर शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे दाग निकल सकते हैं
चादर पर खाने के दाग भी लगते हैं. इसे हटाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करें. ब्लीच दाग को हटाने के लिए सबसे कारगर घरेलू उपाय है.
चादर में अगर तेल या ग्रीस के दाग लग जाएं तो दाग वाली जगह पर कटे हुए नींबू में नमक लगाकर रगड़ें. चादर साफ हो जाएगी
आप चाहें तो नमक में शराब मिलाकर रुई की मदद से कपड़े में लगे दाग को साफ कर सकते हैं. अल्कोहल की मदद से भी चादर पर लगे दाग निकल जाएंगे.