गर्म हवा देने वाले AC के लिए जरूरी टिप्स

Padma Shree Shubham
Jun 06, 2024

एयर कंडीशनर

एयर कंडीशनर अगर गर्म हवा दे रहा है तो कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं. जिससे यह दिक्कत के तुरंत ठीक हो सके.

गर्म हवा

कभी कभी लोग एसी के फिल्टर की सफाई ही कई कई दिन नहीं करते हैं जिससे एसी गर्म हवा फेंकता है.

फिल्टर

अगर एसी का फिल्टर साफ कर दें तो गर्म हवा की परेशानी दूर हो जाएगी. एसी के फिल्टर को 4-6 सप्ताह में साफ करते रहें.

गैस कम होने से

एसी में पर्याप्त रेफ्रिजरेंट गैस हो तो कूलिंग अच्छी होती है. गैस कम होने से कूलिंग भी कम हो जाती है.

कूलिंग गैस

एसी का फिल्टर साफ है लेकिन हवा गर्म ही आ रही है तो आपको चेक करना चाहिए कि इसकी कूलिंग गैस और इसके पाइप लाइन में दिक्कत तो नहीं.

गर्म हवा की दिक्कत

एसी के कंडेंसर कॉइल गंदे हो गए है तो गर्म हवा की दिक्कत आएगी. इससे रूम की गर्मी ठीक से बाहर नहीं निकल पाएगी.

सफाई

ऐसे में फिल्टर के साथ ही आपको कंडेंसर कॉइल की भी समय समय पर सफाई करनी चाहिए.

सीलिंग फैन

एसी चलाने के कुछ ही देर में अगर रूम को ठंडा चाहिए तो एक या दो पर सीलिंग फैन को भी ऑन कर दें.

फैन की हवा

फैन की हवा एसी की ठंडी हवा को रुम में जल्दी फैला देगी. ज्यादा देर तक एसी भी चलाने की जरुअत नहीं होगी.

VIEW ALL

Read Next Story