कहीं दवा की जगह खड़िया-मिट्टी तो नहीं खा रहे, ऐसे करें असली नकली की पहचान

Shailjakant Mishra
Nov 12, 2024

नकली दवाओं की बिक्री

बाजार में नकली दवाओं की बिक्री धडल्ले से की जा रही है.

दवाइयां खरीदना

खांसी, बुखार होने पर ज्यादातर लोग मेडिकल स्टोर से ही दवाएं ले लेते हैं.

सावधान रहें

अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. आप जो दवाई खा रहे हैं वो नकली भी हो सकती है.

पकड़ी गईं नकली दवाइयां

बीते दिनों ऐसे कई मामले आ चुके हैं जब नकली दवाइयों की बड़ी खेप पकड़ी गई है.

असली-नकली की पहचान

दवाइयों को मेडिकल स्टोर से खरीदने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. आइए जानते हैं इनके बारे में.

QR कोड

असली दवाओं पर क्यूआर कोड होता है. जिसमें दवा से जुड़ी पूरी जानकारी होती है. ऐसा नहीं होने पद दवा नकली हो सकती है.

मिलेगी सारी जानकारी

इसे स्कैन करे दवाई के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं. नियम के मुताबिक 100 रुपये से ज्यादा की दवाई पर QR अनिवार्य है.

अंतर देखें

नकली दवाएं असली जैसी ही नजर आती हैं लेकिन ज्यादातर केस में इनमें कुछ कमियां होती हैं जिनको पहचान सकते हैं.

पैकेजिंग देखें

अगर आप उस दवा को पहले इस्तेमाल कर चुके हैं तो पुरानी और नई पैकेजिंग में अंतर देखें.

स्पेलिंग-व्याकरण की गलती

कई बार नकली दवाओं की लेबलिंग में स्पेलिंग या व्याकरण की गलतियां होती हैं जो असली दवाओं में नहीं होतीं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी जी यूपीयूके नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story