जानिए क्या होती है रेव पार्टी? जिसमें सांपों का जहर लाने के केस में फंसे एल्विश यादव

Zee News Desk
Nov 03, 2023

बिगबॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव पर नोएडा में रेव पार्टी कराने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है.

ऐसे में सवाल है कि ये रेव पार्टी क्या होती हैं और इनमें क्या होता है. चलिए आइए जानते हैं.

रेव पार्टियों का आयोजन ज्यादातर बड़े शहरों से जुड़े इलाकों के फॉर्महाउस होता है. जिनमें ज्यादातर युवा शामिल होते हैं.

आमतौर पर इन पार्टियों में शिरकत करने वाले ज्यादातर अमीर घरानों से होते हैं. इन पार्टियों में जमकर पैसा खर्च किया जाता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पार्टियों में गैरकानूनी ड्रग्स लेने का चलन भी होता है. जिसके नशे में चूर होकर युवा रातभर डांस करते हैं.

बता दें कि रेव पार्टी म्यूजिक, डांस, शराब, ड्रग्स, सेक्स का कॉकटेल होता है. इन पार्टियों का आयोजन चोरीछिपे किया जाता है. जिससे किसी को इसकी भनक न लगे.

इन पार्टियों में लोगों को Whatsapp के जरिए गुपचुप तरीके से ग्रुप बनाकर बुलाया जाता है, जिससे किसी और को इसके बारे में पता न चल सके.

रेव पार्टियां गैरकानूनी होती हैं, जिनका चलन बड़े शहरों में बढ़ता जा रहा है. यहां युवा तेज म्यूजिक पर नशे में चूर होकर झूमते दिखाई देते हैं.

इनमें लड़के ही नहीं बड़ी संख्या में लड़कियां भी हिस्सा लेती हैं. इन पार्टियों में नशीले पदार्थों की बिक्री भी की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story