कई चीजे खाने से हमारे शरीर को अनजानें में बहुत नुकसान होता है, मगर एक चीज ऐसी भी है जो शादीशुदा लड़को के लिए वरदान साबित हो सकती है.
अक्सर सर्दियों में परिवार के लोग भुनी हुई मूंगफली खाना पसन्द करते हैं, मगर क्या आप जानते है मूंगफली शादीशुदा लड़को के लिए कितनी जरूरी है.
दरअसल मूंगफली के अन्दर भारी मात्रा में मैग्नीशियम, फोलेट और विटामिन- ई होता है जिससे मर्दों की Sexual Health अच्छी होती है.
मूंगफली में Arginine होता है जो Nitric Oxide में कन्वर्ट हो जाता है. Nitric Oxide हमारे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने में मदद करता है.
Nitric Oxide से हमारे शरीर में ताजगी आती है और सेहत भी हमेशा अच्छी रहती है.
डॉक्टर्स के अनुसार Arginine मर्दों की नपुंसकता से जुड़ी समस्या को खत्म करने में मदद करता है.
Arginine मर्दों की Sperm Quality को भी बेहतर करता है.