बालकनी में दोबारा नहीं दिखेंगे कबूतर, बस लगा लें ये 5 पौधे

Zee News Desk
Sep 14, 2023

कबूतर लोगों की बालकनी को अपना ठिकाना बना लेते हैं.

इनका आना ज्यादातर लोगों को अखरता है. इसके पीछे कई वजह शामिल हैं.

जिनमें इनके द्वारा की जाने वाली गंदगी और आवाज प्रमुख हैं.

कबूतर का घर में घोसला बनाना भी अशुभ माना जाता है.

अगर आप भी बालकनी में कबूतरों के आने से परेशान हैं. तो ये पौधे आपके काम आ सकते हैं.

लहसुन

कबूतर को भगाने में लहसुन भी काम आ सकता है. इसकी स्मेल कबूतरों को पसंद नहीं आती. इसलिए वह इससे दूर भागते हैं.

पुदीना

पुदीने का पौधा भी बालकनी में लगाने से कबूतर पास नहीं भटकेंगे. इसकी सुगंध से कबूतर दूर भागते हैं.

कैक्टस

कबूतर को भगाने में कैक्टस का पौधा निजात दिला सकता है. इस पौधे और इसके कांटे को कबूतर पसंद नहीं करते हैं.

डैफोडिल

इस फूल की महक से भी कबूतर दूर भागते हैं.

सिट्रोनेला

इस पौधे की खासियत यह है कि इससे कबूतर तो बालकनी में नहीं ही आएंगे बल्कि यह मच्छरों से भी आपको निजात दिलाने में मदद कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story