करवा चौथ पर इन बातों का ध्यान रखें प्रेग्‍नेंट महिलाएं, बच्‍चे की सेहत पर नहीं आएगी आंच

Zee News Desk
Oct 29, 2023

Karwa Chauth 2023

सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस बार 1 नवंबर को करवा चौथ पड़ रहा है. ऐसे में अगर गर्भवती महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं तो जान लें वह अपना ख्‍याल कैसे रखें.

सेहत का ख्‍याल रखें

करवा चौथ पर महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे में जरूरी है कि वह व्रत के साथ अपनी सेहत का भी ख्‍याल रखें.

डॉक्‍टर से सलाह जरूरी

चिकित्‍सकों के मुताबिक, गर्भवती महिलाएं अपने डॉक्‍टर की सलाह पर ही निर्जला व्रत रखें.

मेडिकल कंडीशन पर डिपेंड

चिकित्‍सकों के मुताबिक, अगर किसी गर्भवती महिला की मेडिकल कंडीशन ठीक नहीं है तो वह व्रत न रखें तो ही बेहतर होगा.

निर्जला व्रत न रहें

इसके बाद भी अगर कोई गर्भवती महिला व्रत रखना चा‍हती है तो वह निर्जला व्रत न रहे.

फल खाएं

पूरे दिन भूखी-प्‍यासी रहने के बजाय कुछ-कुछ खाती रहें. फलों के साथ ड्राई फ्रूट्स का भी सेवन कर सकती हैं. ध्यान रहे कि फल को नमक के साथ मिलाकर ना खाएं.

एनर्जी वाली चीजों का सेवन

इसके अलावा दिन भर ऐसी चीजों का सेवन करें जो आपको दिनभर एनर्जी से भरपूर रखे. खाली पेट रहना ठीक नहीं है.

ज्‍यादा से ज्‍यादा आराम

सबसे खास बात यह है कि उस दिन हर थोड़ी देर पर पानी का सेवन करती रहें. साथ ही कोशिश करें कि ज्‍यादा से ज्‍यादा समय आराम करें.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story