अभी जानें असली और नकली दालचीनी में कैसे करें फर्क

Real Cinnamon And Fake Cinnamon: असली और नकली दालचीनी में आप बहुत ही आसानी से फर्क कर सकते हैं.

Padma Shree Shubham
Aug 31, 2023

बिल्कुल दालचीनी सी दिखती है

बाजार में मिलने वाली दालचीनी कई बार अमरूद के पेड़ की छाल हो सकती है जो बिल्कुल दालचीनी सी दिखती है.

अमरूद के पेड़ की छाल

दालचीनी का रंग कई पेड़ों की छाल का रंग एक सा होता है जिससे दोनों में पर्क करना थोड़ा मुश्किल होता है.

सावधानी

दालचीनी खरीदने से पहले सावधानी रखें तो आसानी से असली और नकली का फर्क कर सकेंगे.

ऊपरी परत

असली दालचीनी की ऊपरी परत काफी ज्यादा चिकनी होती है ऐसे में ऊपरी परत को बहुत ध्यान से देखें.

अमरूद या कैसिया की छाल

दालचीनी को हमेशा छूकर ले, क्योंकि अगर दालचीनी के रूप में अमरूद या कैसिया की छाल हुई तो उसकी ऊपरी सतह खुरदरी होगी.

छू देने भर से टूट सकती है

दालचीनी पतली रोल में होगी जो इतनी नाजुक होही कि छू देने भर से टूट सकती है.

मोटा छाल

नकली दालचीनी में रोल नहीं होगा और वह टूटा और बिखरा होगा. साथ ही यह मोटा छाल की तरह भी होगा.

गहरा रंग

असली दालचीनी हल्का भूर होगा और नकली दालचीनी का रंग गहरा होगा.

रंग

नकली दालचीनी को छूने से उसका रंग हाथ में लगेगा क्योंकि इस पर ऊपर से रंग चढ़ाया जाता है.

Disclaimer

यह सूचना जानकारियों पर आधारित है. ZEEUPUK इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story