Janmashtami special: लड्डू गोपाल को वह वस्त्र नहीं पहनाने चाहिए जो वह पहले पहन चुके हैं बल्कि पहले के कपड़ों को साफ कर देना चाहिए.
स्नान कराने के बाद लड्डू गोपाल को दोबारा वह वस्त्र नहीं पहनाए जाते जो वह पहले पहन चुके होते हैं. ऐसे में पहने हुए वस्त्रों को साफ किया जाता है.
लड्डू गोपाल के कुछ डिजाइनर वस्त्र आते हैं जिनको सावधानी से साफ करना होता है नहीं तो वे खराब हो सकते हैं.
लड्डू गोपाल के डिजाइनर वस्त्रों को जिनपर मिरर वर्क, पर्ल वर्क या स्टोन वर्क हो उनको कतई पानी में न भिगोएं.
लड्डू गोपाल के डिजाइनर वस्त्रों को गुलाब जल से साफ करें. कॉटन को गुलाब जल में भिगो लें और फिर हल्के हाथों से वस्त्र को पोछ लें.
अगर प्रिंटेड या गोटा वर्क वाला वस्त्र है तो शैंपू की मदद से साफ करें. बाल्टी में एक पाउच शैंपू डालें और उसमें हल्के हाथों से वस्त्र साफ करें.
अगर लड्डू गोपाल की वस्त्र अधिक गंदा न हो तो केवल पानी से भी उस धो लें, 5-10 मिनट के लिए पानी में डिप कर वस्त्रों को बिना निचोड़ने निकाल लें.
लड्डू गोपाल के महंगे वस्त्रों को घर पर न साफ कर ड्राई क्लीन कराएं जिससे वस्त्रों में नई जैसी चमक आ सके.
लड्डू गोपाल के वस्त्रों को साफ करते समय ध्यान दे कि पूरी तरह सुख जाने के बाद ही उसे समेटकर रखें.
अगर ड्रेस में अधिक दाग-धब्बे हों तो एक नए टूथब्रश की मदद से उसको साफ कर सकते हैं.