जानिए कैसे करें लड्डू गोपाल के कपड़ों को साफ

Janmashtami special: लड्डू गोपाल को वह वस्त्र नहीं पहनाने चाहिए जो वह पहले पहन चुके हैं बल्कि पहले के कपड़ों को साफ कर देना चाहिए.

Padma Shree Shubham
Aug 31, 2023

स्नान

स्नान कराने के बाद लड्डू गोपाल को दोबारा वह वस्त्र नहीं पहनाए जाते जो वह पहले पहन चुके होते हैं. ऐसे में पहने हुए वस्त्रों को साफ किया जाता है.

सावधानी से साफ करें

लड्डू गोपाल के कुछ डिजाइनर वस्त्र आते हैं जिनको सावधानी से साफ करना होता है नहीं तो वे खराब हो सकते हैं.

स्टोन वर्क

लड्डू गोपाल के डिजाइनर वस्त्रों को जिनपर मिरर वर्क, पर्ल वर्क या स्टोन वर्क हो उनको कतई पानी में न भिगोएं.

गुलाब जल

लड्डू गोपाल के डिजाइनर वस्त्रों को गुलाब जल से साफ करें. कॉटन को गुलाब जल में भिगो लें और फिर हल्‍के हाथों से वस्त्र को पोछ लें.

शैंपू की मदद से साफ करें

अगर प्रिंटेड या गोटा वर्क वाला वस्त्र है तो शैंपू की मदद से साफ करें. बाल्टी में एक पाउच शैंपू डालें और उसमें हल्के हाथों से वस्त्र साफ करें.

वस्त्रों को निचोड़ने नहीं

अगर लड्डू गोपाल की वस्त्र अधिक गंदा न हो तो केवल पानी से भी उस धो लें, 5-10 मिनट के लिए पानी में डिप कर वस्त्रों को बिना निचोड़ने निकाल लें.

वस्त्रों में नई जैसी चमक

लड्डू गोपाल के महंगे वस्त्रों को घर पर न साफ कर ड्राई क्लीन कराएं जिससे वस्त्रों में नई जैसी चमक आ सके.

समेटकर रखें

लड्डू गोपाल के वस्त्रों को साफ करते समय ध्यान दे कि पूरी तरह सुख जाने के बाद ही उसे समेटकर रखें.

अधिक दाग-धब्‍बे

अगर ड्रेस में अधिक दाग-धब्‍बे हों तो एक नए टूथब्रश की मदद से उसको साफ कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story