यूपी के इस शहर में देसी घी की मशहूर बालूशाही, दिल्ली से मुंबई तक डिमांड

Rahul Mishra
Aug 25, 2024

हर शहर में अलग-अलग तरह के खाने-पाने की चीजें मशहूर होती हैं. सिर्फ वहां के रहने वाले ही नहीं बल्कि बाहरी लोगों को भी ये खाना पसंद आता है.

बांदा की बालूसाही

आज हम आपको यूपी के बांदा जिले में देशी घी से बनने वाली बालूसाही के बारे में बताने जा रहे हैं.

लाजवाब स्वाद

इसका स्वाद इतना लाजवाब है कि इसको खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते है. इसे खाने के बाद अपने घरों के लिए भी पैक कर के ले जाते है.

देशी घी

बांदा जिले में बनने वाली देशी घी की बालूसाही दुनिया में बहुत मशहूर है. इसमें देशी घी के साथ और भी सामग्रिया डाली जाती है जिससे इसका स्वाद और ज्यादा बठ जाता है.

खास आइटम

इसको कई खास तरह के आइटम को डालकर तैयार किया जाता है. जैसे की मैदा, घी, बेकिंग सोडा और चीनी.

सामग्री मिलाकर डो

इन सभी सामग्री को मिलाकर एक डो तैयार किया जाता है और छोटी-छोटी बॉल्स तैयार करने के बाद चाश्नी में भिगाया जाता है.

मैदा

मैदा, घी और सोड़े को एक साथ मिलाकर अच्छी तरह गूंथ लें. अगर पानी डालने की जरूरत पड़े तो इस्तेमाल कर सकते हैं.

छोटी-छोटी बॉल्स

इसके बाद इसकी छोटी-छोटी गोल बॉल्स बना लें. हल्का दबा लेने के बाद इसमें अंगूठे से बीच में सुराख कर लें.

पैन में घी

फिर पैन में घी को गर्म करके पहले तेज आंच पर, फिर हल्की आंच पर फ्राई करें. साथ ही पानी में चीनी को पकाएं, जब तक घोल तार न छोड़ने लगे.

चाश्नी में भिगोए

बनाई गाई बालूशाही को चाश्नी में पांच से दस मिनट के लिए भिगोकर रखें.

VIEW ALL

Read Next Story