नोएडा में बनेगा नया ट्विन टॉवर, दो साल पहले ढहाया गया था

Pooja Singh
Aug 26, 2024

ट्विन टावर

नोएडा सेक्टर 93A के ट्विन टावर के जमीदोज होने का मंजर शायद ही कोई भूल पाया होगा. ऐसे में अब नोएडा के सेक्टर 45 में दूसरा ट्विन टावर बनाने की तैयारी है.

आलीशान फ्लैट

प्राधिकरण की मानें तो ये प्रोजेक्ट करीब 4.76 एकड़ में तैयार होगा और इसमें विदेशों की तर्ज पर 3 BHK और 4BHK फ्लैट बनाए जाएंगे.

प्रोजेक्ट में पारदर्शिता

कंपनी बायर्स को सुपर लक्जरी लाइफस्टाइल वाले आलीशान फ्लैट बनाकर देगी. कंपनी पूरी तरह इस प्रोजेक्ट में पारदर्शिता रखने की बात कह रही है.

सहायक कंपनी

एक्सपीरियन डेवलपर्स पूर्ण रूप से एफडीआई वित्तपोषित और सिंगापुर की एक्सपीरियन होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड की सहायक कंपनी है.

पहला प्रोजेक्ट

नोएडा के सेक्टर 45 में एक्सपीरियन डेवलपर्स पहला प्रोजेक्ट लाने के साथ नोएडा के रियल एस्टेट में अपने कदम रख रही है. ग्रीन बिल्डिंग के लिए GRIHA प्री-सर्टिफाइड है.

ये सुविधाएं उपलब्ध

दिल्ली एनसीआर का ये पहला प्रोजेक्ट होगा जिसमें हर अपार्टमेंट के लिए ईवी चार्जिंग पॉइंट, किक बॉक्सिंग, पिक्कल बॉल कोर्ट, एक्टिव पेट पार्क समेत कई खास सुविधाएं होंगी.

लग्जरी प्रॉपर्टी

इस प्रोजेक्ट को तैयार करने वाली कंपनी का मकसद 2,000 करोड़ रुपये और इंवेस्ट करके 30 लाख स्क्वेयर फीट की लग्जरी प्रॉपर्टी तैयार करना है.

गिरे थे ट्विन टावर

28 अगस्त 2022 को नोएडा सेक्टर 93A स्थित सुपरटेक का ट्विन टॉवर को ध्वस्त किया गया था. मात्र 8- 10 सेकंड में इन गगनचुंबी टावर को ध्वस्त कर दिया गया था.

अब गुरुग्राम में तैयारी

इसी साल जून में गुरुग्राम में चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के असुरक्षित पांच टावरों को तोड़ने के लिए प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. प्रशासन ने सात विभागों की टीमें बना दी थी.

VIEW ALL

Read Next Story