पढ़ाई-लिखाई के मामले में सबसे अव्वल है यूपी का ये जिला

Preeti Chauhan
Sep 03, 2024

देश का सबसे बडा प्रदेश यूपी

उत्तर प्रदेश भारत के बड़े राज्यों में गिना जाता है. जिलों की संख्या में भी भारत का यह राज्य सबसे टॉप पर आता है.आबादी के लिहाज से भारत का यह राज्य पहले स्थान पर आता है

उत्तर प्रदेश में कुल साक्षरता दर

साल 2011 की जनगणना के अनुसार यूपी की साक्षरता दर करीब 67. 72 फीसदी है.

यूपी की साक्षरता दर

2001 से 2011 के बीच यूपी की साक्षरता दर में 11 फीसदी बढ़त देखी गई, जो अब पिछले एक दशक में और बढ़ गई होगी.

महिलाओं की कुल साक्षरता दर

उत्तर प्रदेश में यदि महिलाओं की कुल साक्षरता दर की बात करें, तो यह कुल साक्षरता दर से भी कम है. यहां महिलाओं की साक्षरता दर 57.20 फीसदी है.

कौन सा जिला सबसे साक्षर

क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला सबसे साक्षर जिला है. यदि नहीं, बता दें ये देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है.

गौतम बुद्ध नगर

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग रहते हैं. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर ज़िले की आबादी 2022 में 22,90,880 थी.

80.1 फीसदी आबादी पढ़ी लिखी

गौतम बुद्ध नगर जिले में करीब 80.1 फीसदी आबादी पढ़ी लिखी है, जो राज्य के अन्य जिलों से कहीं ज्यादा है.

ये भी है वजह

गौतम बुद्ध नगर की सबसे पढ़ी लिखी आबादी होने का एक कारण ये भी है कि यहां बाहर से काम करने वाले लोगों की संख्या भी है.

इसके बाद आते हैं ये जिले

गौतम बुद्ध नगर के बाद सबसे ज्यादा पढ़े लिखे जिलों में कानपुर, प्रयागराज, औरेया और इटावा शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story