जया किशोरी की पढ़ाई के बारे में

Padma Shree Shubham
Nov 12, 2023

मोटिवेशनल स्पीकर

13 अप्रैल, साल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में जन्मी जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी खूब पसंद की जाती है.

जया शर्मा

किशोरी उपाधि जब तक नहीं मिली थी तब तक जया को लोग जया शर्मा के नाम से ही जानते थे.

भजन पाठ

जया किशोरी एक ब्राह्मण फेमिली से बिलॉन्ग करती है. बचपन से ही उनको भजन पाठ में रुचि रही है.

7 साल की उम्र

कई इंटरव्यू में जया ने बताया है कि भजन करना उनके दादा-दादी ने उनको सिखाया है. केवल 7 साल की उम्र से ही जया किशोरी भजन करने में रुचि रखने लगी थी.

स्रोत को स्मरण

जया किशोरी ने केवल 9 साल की आयु में ही संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत व रामाष्टकम जैसे कई स्रोत को स्मरण कर लिया था

श्रीकृष्ण की कहानियां

जया किशोरी के दादा-दादी उन्हें श्रीकृष्ण की कहानियां सुनाते जिसका उन पर बहुत प्रभाव पड़ा.

पढ़ाई

जया किशोरी ने श्री शिक्षणाटन कॉलेज से पढ़ाई की और फिर कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से पढ़ाई की.

स्कूलिंग

जया किशोरी ने ओपन स्कूलिंग से बी.कॉम की पढ़ाई की और पिर मौका मिलने पर वो अपनी पढ़ाई जारी रखें.

श्रीमदभागवत कथा

12वीं की पढ़ाई करते जया ने श्रीमदभागवत कथा स्मरण कर लिया था और पढ़ाई के साथ ही भजन और गीता का पाठ करने लगी थीं.

VIEW ALL

Read Next Story