बच्चों वाले घर में सफाई रखना बहुत बड़ा टास्क है क्योंकि कभी वे बेड पर टॉयलेट कर देते हैं तो कभी उल्टी. ऐसे में बेड पर रखा गद्दा काफी गंदा हो जाता है.
अगर आप समय रहते ही गद्दे को साफ नहीं करेंगी तो इससे आपके गद्दे से बदबू आने लगेगी और उल्टी के दाग भी पड़ जाएंगे.
आप गीला गद्दा सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अगर गद्दा गीला है तो पहले इसे साफ कर लें और चेक करें कि यह कहां-कहां से गीला है.
इसके बाद गद्दे को सुखाने के लिए एक सूखा कपड़ा लें और उसे गद्दे में दबाएं. इससे कुछ हद तक गीला गद्दा सूख जाएगा. अब आप ड्रायर का इस्तेमाल करें और गद्दे को थोड़ा-थोड़ा करके सुखा लें.
वैक्यूम क्लीनर भी गद्दे को साफ करने के लिए काफी मददगार है। इसके लिए सबसे पहले वैक्यूम को खाली करके साफ करें. कैनिस्टर को बदलें और बैग को हटाएं और गद्दे पर वैक्यूम हल्के-हल्के चलाएं.
अगर आपका गद्दा ज्यादा गीला नहीं हैं तो इसे सुखाने के लिए प्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गद्दे को अंदर तक सुखाने के लिए गीली जगह पर एक कपड़ा रखें और 5 से 10 मिनट तक प्रेस को रखा रहने दें.
हमें कोई भी टिप अपनाने से पहले गद्दे पर लगे लेबल को पढ़ना चाहिए. लेबल से आप यह जान पाएंगी कि गद्दे को कैसे धोया जा सकता है या कैसे सुखाया जाता है.
गद्दे को धोने के लिए कौन-से साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर गद्दे को धोने की बजाय सिर्फ ड्राई क्लीन करने की आवश्यकता है.