मसाला है या भूसा? ऐसे करें असली मसालों की पहचान

Sandeep Bhardwaj
Oct 08, 2023

आजकल बाजार में भूसा, गधे की लीद, रंग और दूसरे बीज मिले मसाले मिलते हैं. ऐसे करें असली नकली की पहचान.

हल्दी पाउडर

हल्दी पाउडर देखने में गहरे रंग का है तो उसमें कलर की मिलावट है. शुद्ध हल्दी हल्के पीले रंग की होती है.

हल्दी पाउडर

हल्दी को पानी में डालने पर अगर उसका कलर जल्दी गायब हो जाए तो समझिए कि वह मिलावटी है.

धनिया पाउडर

धनिये पाउडर से कोई खुशबू न आए तो यह धनिया नहीं है. खरपतवार या लीद है.

केसर

असली केसर का रंग गाढ़ा होता है. वह आसानी से टूटती नहीं है. मिलावटी केसर आसानी से टूट जाती है.

केसर

अगर केसर पानी की सतह पर बैठ जाए और अपना रंग छोड़े तो वह असली है.

लौंग

लौंग अगर पानी में तैरे तो समझ जाएं इसे तेल निकालकर, सुखाकर दोबारा बेचा जा रहा है.

दालचीनी

दालचीनी में कैशिया की मिलावट की जाती है, नकली दालचीनी में खुशबू नहीं होती.

काली मिर्च

साबुत काली मिर्च में पपीते के बीज मिले होते हैं. अगर आकार अलग दिखे तो सतर्क हो जाएं.

जीरा

जीरे में सौंफ मिली होती है. आसानी से सूंघकर पता लगाया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story