यह छोटी सी चीज शरीर को रखेगी पुर्तीला, खतरनाक बीमारियां बना लेंगी दूरी

Zee News Desk
Oct 08, 2023

Figs Benefits

लोग खुद को सेहतमंद बनाए रखने के लिए एक्‍सरसाइज करते हैं. इतना ही नहीं खानपान में भी बदलाव करते हैं, लेकिन वह अपनी डाइट में एक छोटी सी चीज शामिल कर स्‍वस्‍थ रह सकते हैं.

बीमारियों से छुटकारा

अंजीर सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है. अगर अपनी डाइट में अंजीर को शामिल कर लें तो अस्‍पताल का मुंह नहीं देखना पड़ेगा.

अंजीर के फायदे

अंजीर एक ऐसा फल है, जिसे ताजा भी खाया जा सकता है और सुखाकर भी. दोनों स्थितियों में यह लाभकारी होता है.

कौन सा तत्‍व मौजूद

जानकारों के मुताबिक, अंजीर में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, पॉलीफेनोल्स और फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो शरीर में बीमारियों के पैदा होने से बचाते हैं.

पाचन बेहतर रहता है

रोजाना अंजीर का सेवन करने से पाचन बेहतर रहता है, क्योंकि इसमें फाइबर मौजूद होता है. यह पेट के लिए ठीक रहता है.

हड्डियां मजबूत रहेंगी

अंजीर खाने से शरीर की हड्डियां मजबूत रहेंगी. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, पॉलीफेनोल्स और फाइबर शामिल होते हैं.

वजन कम करता है

अंजीर खाकर आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं. इसे खाने पर पेट लंबे समय तक भरा रहता है.

दिल के लिए फायदेमंद

दिल की सेहत के लिए भी अंजीर फायदेमंद होता है. इसे खाने से दिल दुरुस्त रहता है.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story