भृंगराज के कई नाम है भांगरा, थिसल्स, माका, फॉल्स डेजी, मार्कव, अंगारक, बंगरा, केसुति, बाबरी, अजागारा, बलारी, मॉकहैंड, ट्रेलिंग एक्लीप्टा, एक्लीप्टा, प्रोस्ट्रेटा
खाना खाने के बाद भृंगराज के पाउडर को पानी के साथ लें, लीवर ठीक रहेगा.
कान दर्द होने पर 2 बूँद भांगरा का रस डालें. तुरंत राहत मिलेगी.
त्वचा के कटने, छिलने, चोट लगने पर भृंगराज की पत्तियों का पेस्ट बनाकर लगाएं
अरंडी के तेल में भृंगराज मिलाकर खाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं.
भृंगराज के पत्तों के रस से मालिश करने से नए बाल उगते हैं और बाल मजबूत होते हैं.
भृंगराज के पत्तों के रस में काला नमक मिलाकर चाटने से पेट दर्द ठीक होता है.
भांगरा के पत्ते और कालीमिर्च का महीन चूर्ण मिलाकर सेवन करने से बवासीर ठीक होती है.
भांगरा के पत्तों की पोटली बनाकर आंखों पर बांधने से आंखों का दर्द दूर होता है.
भृंगराज के पत्ते चबाकर थूकने से मुंह के छाले ठीक होते हैं.
दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.