बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है भृंगराज, इन रोगों को भी करता है जड़ से खत्म

Sandeep Bhardwaj
Oct 08, 2023

Bhringraj Ke Fayde

भृंगराज के कई नाम है भांगरा, थिसल्स, माका, फॉल्स डेजी, मार्कव, अंगारक, बंगरा, केसुति, बाबरी, अजागारा, बलारी, मॉकहैंड, ट्रेलिंग एक्लीप्टा, एक्लीप्टा, प्रोस्ट्रेटा

यह कई रोगों को जड़ से मिटाता हैं. ऐसे करें इसका इस्तेमाल.

फैटी लीवर

खाना खाने के बाद भृंगराज के पाउडर को पानी के साथ लें, लीवर ठीक रहेगा.

कान दर्द

कान दर्द होने पर 2 बूँद भांगरा का रस डालें. तुरंत राहत मिलेगी.

स्किन रोग

त्वचा के कटने, छिलने, चोट लगने पर भृंगराज की पत्तियों का पेस्ट बनाकर लगाएं

पेट के कीड़े

अरंडी के तेल में भृंगराज मिलाकर खाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं.

बालों के लिए

भृंगराज के पत्तों के रस से मालिश करने से नए बाल उगते हैं और बाल मजबूत होते हैं.

पेट दर्द

भृंगराज के पत्तों के रस में काला नमक मिलाकर चाटने से पेट दर्द ठीक होता है.

बवासीर

भांगरा के पत्ते और कालीमिर्च का महीन चूर्ण मिलाकर सेवन करने से बवासीर ठीक होती है.

आंख दर्द

भांगरा के पत्तों की पोटली बनाकर आंखों पर बांधने से आंखों का दर्द दूर होता है.

मुंह के छाले

भृंगराज के पत्ते चबाकर थूकने से मुंह के छाले ठीक होते हैं.

Disclaimer

दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.

VIEW ALL

Read Next Story