गर्मियों और मॉनसून के सीजन में घर की दीवारों पर छिपकली खूब नजर आती हैं.
कई लोगों को इनका डर इतना सताता है कि इनको देखते ही भाग जाते हैं.
अगर आप भी इनसे परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताएंगे. जो इनको घर से भगाने में काम आ सकते हैं.
प्याज को छीलकर उसकी परतों को अलग कर लें. अब इनको किचन या रूम में उस जगह टांग दें जहां पर ये सबसे ज्यादा आती हैं.
छिपकली को भगाने के लिए कॉफी की बॉल्स बनाकर रखना अच्छा तरीका है. आप इन बॉल्स को घर के हर कोने में रख सकते हैं.
काली मिर्च पाउडर में पानी मिलाएं और एक स्प्रे बॉटल में डाल लें. इसके स्प्रे से छिपकली दूर भाग जाती हैं.
छिपकली भगाने के लिए नेप्थ्लीन की गोलियां बढ़िया तरीका हैं. जहां छिपकली सबसे ज्यादा आती हैं, वहां इनको रख दें.