भरपेट खाने से भी नहीं बढ़ेगा मोटापा, भोजन के वक्त अपनाएं ये छोटा सा उपाय

Nov 06, 2023

वजन को लेकर शिकायते

आज हर किसी को अपने वजन को लेकर कई किस्म की शिकायते रहती हैं.

वजन नियंत्रण में रखने के लिए

वजन हमेशा नियंत्रण में रखने के लिए ही लोग कम खाना शुरू कर देते है, जिससे वजन तो कम नहीं होता मगर कई किस्म की परेशानियां जरूर शुरू हो जाती हैं.

पाचन शक्ति

दरअसल वजन बढ़ने का मुख्य कारण होता है खाया हुआ ठीक ढ़ंग से न पचना, इसलिए वजन कम करने के लिए हमें पाचन शक्ति पर मुख्य ध्यान देना होगा.

रायता पीने की आदत

यदि हम भोजन करने के बाद रोजाना रायता पीने की आदत डाल लें तो हमारा पाचनतंत्र हमेशा ठीक रहेगा.

शरीर में ताजगी

इससे शरीर में ताजगी आती है और खाना ठीक ढ़ंग से भी पचता है.

भोजन का पचना

भोजन ठीक ढंग से पचने पर हमारा Metabolism अच्छा होने लगता है.

खाने के बाद रायता पीना

रोजाना खाने के बाद रायता पीने से भोजन के बाद नींद भी नहीं आती और वजन भी नियंत्रण में रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story