सपने में कुत्ता खुद को चाटते दिखे तो कठिन समय में मित्र, रिश्तेदारों से मदद मिलने का संकेत मिलता है
सपने में खुद को कुत्ता पालते देखें तो इसका अर्था है कि आपको परिवार पर संकट आने की पूर्व सूचना मिल रही है.
सपने में कुत्ता दौड़ाते हुए दिखे तो परेशानी वाली वर्तमान स्थितियों में सुधार के संकेत मिलते हैं.
सपने में खुद को कुत्ता काटे तो शत्रुओं से नुकसान मिलने, समस्याओं का अंत न होने और कठिन समय जारी रहने का संकेत मिलता हैं.
सपने में कुत्ते को खुश देखना पुराने मित्र से मिलन और प्रेमी की तलाश खत्म होने का संकेत देता है.
सपने में कुत्तों को लड़ते देखना व्यक्ति को विरोधियों हार मिलने और असफलता मिलने का संकेत देता है.
रोता हुआ कुत्ता सपने में दिखे तो दोस्तों से बिछड़ने और बुरी घटना होने का संकेत मिलता है
सपने में पागल कुत्ता देखना मृत्यु तुल्य कष्ट होने, जरूरी काम के टलने या न होने और असफलता का संकेत देता है.
सपने में कुत्ते का बिल्ली के पीछे भागते देखना या बिल्ली पर झपट्टा मारना प्रेम संबंध में असफलता का संकेत देता है.