छोटी दिवाली 2023 पर श्री कृष्ण मंत्र

Padma Shree Shubham
Nov 06, 2023

पहला मंत्र

कृं कृष्णाय नमः

दूसरा मंत्र

गोकुल नाथाय नमः

तीसरा मंत्र

ओम क्लीम कृष्णाय नमः

चौथा मंत्र

ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा

पांचवां मंत्र

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा

छठा मंत्र

ॐ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात

सातवां मंत्र

हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे

पंच मुखी दीपक

छोटी दिवाली वाले दिन शाम में श्री कृष्ण के आगे पंच मुखी दीपक जलाएं. फिर बताए गए मंत्रों में से किसी एक का जाप जितना ज्यादा बार हो सके करें.

लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं

छोटी दिवाली पर श्री कृष्ण के मंत्रों का जाप करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story